अरविंद केजरीवाल ने किया राहुल गांधी का समर्थन, बोले- “हो रही है साजिश..”
अरविंद केजरीवाल ने किया राहुल गांधी का समर्थन, बोले- “हो रही है साजिश..”
नई दिल्ली: गुजरात के सूरत के जिला कोर्ट ने राहुल गांधी को 2019 में दिए ‘मोदी सरनेम’ वाले बयान मामले में दोषी करार दिया और दो साल की सजा सुनाई. हालांकि कांग्रेस सांसद को कोर्ट से ही जमानत मिल गई. इसके बाद कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. वहीं दूसरी पार्टियों ने भी कांग्रेस के सुर में सुर मिलाया. आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राहुल गांधी का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि गैर बीजेपी नेताओं और पार्टियों को खत्म करने की साजिश हो रही है. कांग्रेस से मतभेद है, लेकिन राहुल गांधी को इस तरह से मानहानि के मुकदमे में फंसाना ठीक नहीं है. हम अदालत का सम्मान करते हैं, लेकिन इस फैसले से असहमत हैं.
Comments are closed.