सड़क सुरक्षा यातायात माह को लेकर सड़कों पर उतरकर लोगो का जीवन बचाने की फिक्र में तथा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एआरटीओ आर पी मिश्रा मेहनत कर बचा रहें जिंदगीयां
सड़क सुरक्षा यातायात माह को लेकर सड़कों पर उतरकर लोगो का जीवन बचाने की फिक्र में तथा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एआरटीओ आर पी मिश्रा मेहनत कर बचा रहें जिंदगीयां
एआरटीओ ने हाईवे पर रोडवेज व ट्रकों व फोरव्हीलर गाड़ियों को रोककर ड्राइवरों का किया ब्रेथ-एनालाइजर टेस्ट
मुज़फ्फरनगर।एआरटीओ आर पी मिश्रा ने सड़क सुरक्षा और जीवन रक्षा अभियान को अमलीजामा पहनाते हुए आज भी जिले के हाईवे पर जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया और रोडवेज व ट्रकों व फोरव्हीलर गाड़ियों को रोककर ड्राइवरों का ब्रेथ-एनालाइजर टेस्ट भी किया साथ ही हाइवे पर बने होटल व ढाबों पर बैठे ड्राइवरो का भी टेस्ट किया। सड़क सुरक्षा यातायात माह को लेकर सड़को पर उतरकर लोगो की जीवन बचाने की फिक्र में तथा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एआरटीओ आर पी मिश्रा मेहनत करते हुए नजर आ रहें हैं। आज भी उन्होंने मुज़फ्फरनगर के हाइवे पर जबरदस्त चैकिंग की और आने जाने वाले ट्रक व बसों एवं कारो को रोककर चेकिंग की कि कही शराब पीकर गाड़ी तो नही चला रहे हैं और उनका ब्रेथ-एनालाइजर टेस्ट भी किया साथ ही होटलों ढाबों पर पहुंचकर वहा बैठे ट्रक ड्राइवरों के अलावा लोगो का भी ब्रेथ-एनालाइजर टेस्ट किया और एआरटीओ आर पी मिश्रा ने यातायात के नियमों के प्रति ड्राइवरों व लोगो को जागरूक किया और कहा कि शराब पीकर गाड़ी ना चलाये यह जीवन अनमोल हैं और कार चलाते वक्त सीटबेल्ट व स्कूटी व मोटरसाइकिल चलाते हुए हेल्मेट भी लगाएं औरो को भी नसीहत करें कि शराब पीकर गाड़ी गाड़ी ना चलाए ओर यातायात के नियमों को अनदेखा ना कर यातायात के नियमों को अपनाएं।
Comments are closed.