3 साल बाद फिर आर्टिकल 370 का शोर, सुप्रीम कोर्ट में शुरू होगी सुनवाई
3 साल बाद फिर आर्टिकल 370 का शोर, सुप्रीम कोर्ट में शुरू होगी सुनवाई
करीब तीन सालों के बाद एक बार फिर अनुच्छेद 370 का मुद्दा गरमाने जा रहा है। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में इसे खत्म करने के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई होगी। इस दौरान मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली बेंच इस बात की जांच कर सकती है कि क्या संसद बगैर लोगों की सहमति के आर्टिकल 370 खत्म कर सकती है। मुख्य न्यायाधीश के अलावा बेंच में जस्टिस संजय किशन कौल, जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस सूर्यकांत होंगे। खबर है कि पांच जजों की संवैधानिक बेंच मंगलवार को कार्यवाही की शुरुआत करेगी। संभावनाएं हैं कि इस दौरान याचिकाओं पर सुनवाई की शुरुआत के लिए तारीख भी दी जा सकती है।
Comments are closed.