Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

आर्सेनिक एल्बम 30 की भी हो रही है अब आम चर्चा

16

आर्सेनिक एल्बम 30 की भी हो रही है अब आम चर्चा

देशी और अंग्रेजी दवा के बीच होम्योपैथिक मेडिसिन की बनी जगह

कोरोना महामारी के दौरान इम्यूनिटी बढ़ाने में सकारात्मक परिणाम

फतह सिंह उजाला
पटौदी ।
 कोरोना कॉविड 19 महामारी के बेकाबू और प्रचंड होने के बाद धीरे-धीरे अब नियंत्रण के साथ ही उपचार के लिए इस्तेमाल की गई दवाओं के बीच आर्सेनिक एल्बम 30 की लोगों के बीच में अलग ही चर्चा होने लगी है । जैसे-जैसे कोरोना कोविड 19 की दूसरी लहर में हालात बेकाबू होते चले गए, मौत के आंकड़े आतंक बनते चले गए । वही सबसे बड़ी समस्या और परेशानी रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता या फिर इम्यूनिटी पावर को बनाए रखने की चुनौती भी सामने आ गई ।

जिस प्रकार से अचानक कोरोना संद्धिग्ध या फिर कोरोना के पीड़ितों को सांस लेने में परेशानी के साथ-साथ कोरोना पीड़ितों के तीमारदारों के लिए ऑक्सीजन के सिलेंडर एक प्रकार से रामबाण बन गए, यह बात किसी से छिपी नहीं रह सकी है । कोरोना पीड़ितों के उपचार के लिए महंगे से महंगे स्वास्थ्य विभाग और सरकार द्वारा अधिकृत इंजेक्शन के लिए भी लोग मुंह मांगी कीमत देने को मजबूर हो गए। कोरोना पीड़ितों के लिए और इम्यूनिटी पावर बरकरार रखने के लिए शत प्रतिशत अंग्रेजी दवाओं का ही इस्तेमाल किया गया ।

लेकिन बेहद राहत और सुकून देने वाली बात यह भी उभर कर सामने आई है कि कोरोना महामारी के दौरान ही होम्योपैथिक मेडिसन आर्सेनिक एल्बम 30 ने भले ही धीरे-धीरे लेकिन अपना एक अलग ही स्थान और मुकाम कायम कर दिखाया । यह बात अलग है कि स्वास्थ्य विभाग, शासन-प्रशासन और सरकार का ध्यान आयुष विभाग की आयुर्वेदिक दवाओं जिसमें काढा और आयुर्वेदिक मेडिसन की किट शामिल रही पर ही केंद्रित रहा । जबकि होम्योपैथिक भी आयुष विभाग के ही अधीन है । सूत्रों से उपलब्ध जानकारी के मुताबिक देहात से लेकर सिटी तक झुग्गी झोपड़ी हो या फिर शहर और आलीशान आवासीय बस्ती विभिन्न स्थानों पर कोरोना कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के साथ-साथ आम लोगों की रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता अथवा इम्यूनिटी पावर को बढ़ाने के लिए होम्योपैथिक मेडिसिन आर्सेनिक एल्बम 30 की डोज का वितरण किया गया । एक अनुमान के मुताबिक जिला जिला गुरुग्राम में सिटी से लेकर बाहर देहात के इलाकों में या फिर विभिन्न सरकारी कार्यालयों में करीब दो लाख आर्सेनिक एल्बम 30 की डोज का वितरण किया जा चुका है ।

जानकारी के मुताबिक आर्सेनिक एल्बम 30 होम्योपैथिक मेडिसन को, इसका इस्तेमाल करने वाले लोगों के द्वारा बहुत ही सकारात्मक और उत्साहजनक परिणाम देने वाला बताया गया है । कोरोना महामारी के प्रकोप के बीच आयुर्वेदिक और एलोपैथिक मेडिसन की ही चर्चा होती रही, लेकिन कथित रूप से इसे व्यवस्था की उदासीनता ही कहा जाएगा की अनगिनत लोगों को उनकी इम्युनटी पावर बढ़ाने के लिए बेहद उपयोगी साबित होने वाली होम्योपैथिक मेडिसिन का नहीं के बराबर प्रचार किया गया या फिर इसके आम लोगों के बीच वितरण किए जाने की खबरें और सबसे महत्वपूर्ण आर्सेनिक एल्बम 30 से लाभान्वित लोगों के अनुभवों को सामने नहीं लाया जा सका । बहरहाल सीधे और सरल शब्दों में यही कहना उचित होगा कि कोरोना जैसी माहमारी अथवा आपदा के समय में होम्योपैथिक मेडिसन के बेहद सकारात्मक , उत्साहजनक परिणाम की वजह से इसकी भी लोगों की जुबान पर चर्चा होने लगी है।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading