शराब दुकान के सेल्समैन को आग लगाने-धमकी देने वाला दबोचा
आरोपी को बीती रासीएफ कैम्प के पास से काबू किया गया
शराब ठेके के सेल्समैन को हथियार से लैस 2 युवकों ने धमकी दी
एक गाड़ी पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जा से बरामद’
फतह सिंह उताला
गुरुग्राम । सोमवार को जिला के गाँव बेरका (भौंडसी), गुरुग्राम स्थित एक शराब की दुकान पर सेल्समैन को हथियार से लैस 2 युवकों ने धमकी दी तथा ठेके में आग लगा दी थी।
एसीपी का्रइम प्रीतपाल ने जानकारी देते बताया कि पुलिस ने इस मामलें आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं के तहत थाना भौंडसी, गुरुग्राम में मामला दर्ज किया गया व इस मामले में तत्परता से कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना भौंडसी, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने इस मामले की वारदात को अंजाम देने में शामिल रहे एक आरोपी को बीती रासीएफ कैम्प के पास से काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान ’रवि में हुई।
आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। उपरोक्त अभियोग की ’वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की गई 01 गाड़ी (थार) पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जा से बरामद’ की गई है। आरोपी को माननीय अदालत के सम्मुख पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।
Comments are closed.