फिरौती ना देने पर अहाता मालिक को जान से मारने की धमकी देने वाल गिरफ्तार
फिरौती ना देने पर अहाता मालिक को जान से मारने की धमकी देने वाल गिरफ्तार आरोपी अनुज इसी अहाता में बाउंसर की करत था नौकरी आरोपी के कब्जे से देसी पिस्टल भी किया गया बरामद फतह सिंह उजाला गुरुग्राम । व्यक्ति ने थाना सेक्टर 56 में शिकायत दी कि वह सेक्टर 57 में हांगकांग बाजार के पास अहाता चलाता है। उसके पास अनुज नामक व्यक्ति बाउंसर की नौकरी करता था, जो ग्राहकों से बदतमीजी से पेश आता था । इस वजह से उसको नौकरी से निकाल दिया था। जिस पर वह दिनांक 22 अप्रैल 2023 को अहाते पर आया और कहा कि अगर यहां पर अहाता चलाना है तो उसे पैसे देने होंगे। दिनांक 25 अप्रैल 2023 को अनुज दोबारा अहाते पर आया और धमकी दी कि अगर अहाता चलाना है तो उसे पैसे देने होंगे ना देने पर जान से मारने की धमकी दी। शिकायत के आधार पर थाना सेक्टर-56 में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
अपराध शाखा सेक्टर 39,गुरुग्राम की पुलिस टीम ने उपरोक्त अभियोग में कार्रवाई करते हुए अभियोग में आरोपी अनुज को 26 अप्रैल 2023 को नजदीक हांगकांग बाजार सेक्टर-57, गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी के कब्जे से 01 देसी पिस्टल बरामद किया गया। अवैध हथियार बरामद होने पर आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत भी अभियोग अंकित किया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.