70 एचटीटी-40 बेसिक ट्रेनर विमान खरीदने को मंजूरी
70 एचटीटी-40 बेसिक ट्रेनर विमान खरीदने को मंजूरी; 6,828 करोड़ रुपये की लागत आएगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की सुरक्षा मामलों की समिति ने 70 एचटीटी-40 बेसिक ट्रेनर विमान खरीदने को मंजूरी दे दी है। इन विमानों को खरीदने में 6,828 करोड़ रुपये की लागत आएगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसकी जानकारी दी है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि विमान की आपूर्ति छह साल में की जाएगी। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि HTT-40 का निर्माण हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने किया है। यह एक टर्बोप्रॉप विमान है, जिसे अच्छे कम गति वाले हैंडलिंग फीचर्स और बेहतर प्रशिक्षण प्रभावशीलता प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। खरीद के फैसले से सैकड़ों एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय) के लिए नए अवसर खुलेंगे और हजारों नौकरियां पैदा होंगी। यह रक्षा में भारत की आत्मनिर्भरता को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
Comments are closed.