अलीगढ़ में मुफ्त कोचिंग में प्रवेश के लिये 15 मई तक करें आवेदन, प्रवेश परीक्षाएं इन तिथियों पर होंगी
अलीगढ़ में मुफ्त कोचिंग में प्रवेश के लिये 15 मई तक करें आवेदन, प्रवेश परीक्षाएं इन तिथियों पर होंगी
प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत कोचिंग लेने वाले छात्रों के पास 15 मई तक आनलाइन आवेदन करने का मौका है।शासन स्तर से इसका कार्यक्रम जारी हो गया है। 18 से परीक्षा की शुरुआत होगी। मंडलायुक्त गौरव दयाल ने अलीगढ़ मंडल के चारों जिलों के डीएम को इसके लिए जिला स्तर पर समिति गठित कराते हुए संचालन करने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने बताया कि अब जिला स्तर पर कोचिंग का संचालन होगा। शासन स्तर से वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए आनलाइन आवेदन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।इसमें 15 मई तक आनलाइन आवेदन होंगे। इसका तिथि और समय abhyuday.up.gov.in वेबसाइट पर देखा जा सकता है। इसके अनुसार जेईई परीक्षा 18 मई, नीट 19 मई, एनडीए/सीडीएस 20 मई एवं यूपीएससी/यूपीपीएससी की प्रवेश परीक्षा 21 मई को दोपहर दो बजे से साढ़े तीन बजे तक की कराई जाएंगी।उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा का परिणाम वेबसाइट पर अनुमानित 25 मई को अपलोड कर दिया जाएगा। कोचिंग सत्र की शुरुआत 10 जून से शुरू होने की संभावना है। उन्होंने सभी डीएम को निर्देशित किया कि अपने-अपने जिले में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत पात्र अभ्यर्थियों के अधिक से अधिक आनलाइन पंजीकरण कराएं।
Comments are closed.