हज यात्रियों का आवेदन फ्री होगा, VIP कोटा खत्म, दिव्यांगो , बुजुर्गो और महिलाओं को मिलेगी प्राथमिकता
इस बार हज यात्रियों का आवेदन फ्री होगा, VIP कोटा खत्म, दिव्यांगो , बुजुर्गो और महिलाओं को मिलेगी प्राथमिकता
केंद्र सरकार ने हज यात्रियों के लिए बड़ा फैसला लिया है. हज पॉलिसी 2023 के मुताबिक इस बार हज के लिए आवेदन फ्री होगा, यानी सभी हज यात्री मुफ्त में आवेदन कर सकेंगे. बता दें कि पहले आवेदन के लिए 400 रुपये प्रति हाजी लिए जाते थे. इतना ही नहीं इस बार करीब 50 हजार प्रति हाजी छूट भी दी जाएगी. हाजियों को बैग, सूटकेस, छाता, चादर जैसे सामान के लिए अब पैसा नहीं देना होगा. वे अपने स्तर पर सामान खरीदकर ले जा सकेंगे. नई हज पॉलिसी के मुताबिक बुज़ुर्ग, दिव्यांग और महिलाओं को इस बार प्राथमिकता दी जाएगी. इतना ही नहीं 45 साल से ज्यादा की कोई भी महिला अब अकेले हज के लिए आवेदन कर सकेंगी. सरकार ने बगैर महरम वाली चार औरतों के साथ जाने का नियम खत्म कर दिया है. इस बार 1 लाख 75 हजार में से 80 फीसद हाजी हज कमेटी से की ओर से जाएंगे. जबकि 20 फीसद हाजी प्राइवेट टूर ऑपरेटर के जरिए हज के लिए रवाना होंगे. वहीं केंद्र सरकार ने हज यात्रियों के लिए VIP कोटे को खत्म कर दिया है. ऐसे में अब VIP यात्रियों को भी आम हज यात्रियों की तरह यात्रा करनी होगी
Comments are closed.