इंदौर में खुल सकता है जीएसटी का अपीलीय बोर्ड, 18 फरवरी को होगा निर्णय
इंदौर में खुल सकता है जीएसटी का अपीलीय बोर्ड, 18 फरवरी को होगा निर्णय
भोपाल (राज्य ब्यूरो)। मध्य प्रदेश में जीएसटी को लेकर अपीलीय बोर्ड के गठन का निर्णय इसी माह हो सकता है। 18 फरवरी को जीएसटी काउंसिल की बैठक में राज्यों में अपीलीय बोर्ड के गठन को लेकर मंत्री समूह की सिफारिशों पर चर्चा की जाएगी। तीन वर्ष पहले कांग्रेस सरकार के समय इंदौर में बोर्ड बनाने का प्रस्ताव भेजा गया था।
हालांकि, भोपाल के व्यापारी और कर सलाहकारों का कहना है कि प्रदेश की राजधानी होने की वजह से यह भोपाल में ही होना चाहिए। काउंसिल की बैठक में प्रस्ताव आने की उम्मीद से एक बार फिर बोर्ड को भोपाल लाने की खींचतान शुरू हो गई है
केंद्र ने सभी राज्यों में अपीलीय बोर्ड बनाने को कहा था। कई राज्यों में गठन भी हो गया है, पर मध्य प्रदेश समेत कुछ राज्य अभी बचे हुए हैंं। 18 को इन पर निर्णय होगा। बोर्ड बनने के बाद ज्यादातर मामले बोर्ड में ही सुलझ जाएंगे। अभी उप आयुक्त के पास अपील पहुंचती है।
यहां सुलह नहीं होने पर व्यापारी कोर्ट चले जाते हैं। बोर्ड बनने पर अधिकतर विवाद सुलझ जाएंगे। बोर्ड में ज्यादातर मामले जीएसटी या अर्थदंड लगाने के पहुंचेगे। इसमें एक अध्यक्ष, सचिव और सदस्य होंगे। अध्यक्ष सेवानिवृत न्यायाधीश को बनाया जा सकता है। सदस्य भी राज्य सरकार नियुक्त करेगी।
वैट का बोर्ड भोपाल में था। जीएसटी का भी यहीं होना चाहिए। भोपाल राज्य के बीच में है। राजस्व देने के मामले में भी भोपाल की अच्छी स्थिति है। जबलपुर और इंदौर में हाइकोर्ट भी है। ऐसे में जीएसटी का अपीलीय बोर्ड भोपाल को मिलना चाहिए।
Comments are closed.