रैन बसेरे में कोई भी रूक सकता है : विमल ठठई
रेन बसेरे में मूलभूत सुविधाओं के पुख्ता प्रबंध
अबोहर, 02 जनवरी (शर्मा/सोनू): नगर निगम के मेयर विमल ठठई व डिप्टी मेयर गणपत राम ने आज मीटिंग बुलाकर प्रैस को बताया कि अबोहर में बनाए गए रैन बसेरे में कोई भी व्यक्ति ठहर सकता है। इस रैन बसेरे में गर्म पानी, बिस्तर, टायलैट आदि का पूरा प्रबंध किया गया है। इसके अलावा महिलाओं के लिए अलग से व्यवस्था की गई है।
उन्होंने कहा कि गुब्बारे बेचने वाले यहां रूक सकते हैं। श्री ठठई ने कहा उन्होंने गुब्बारे बेचने वालों को भी यहां रूकने लिए कहा था लेकिन उन्होंने खुद ही मना कर दिया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि शहर में कई जगह स्ट्रीट लाइटें बंद हैं जिन्हें जल्द ही ठीक करवा दिया जायेगा।
Related Posts
Comments are closed.