Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

राहुल के बयान पर अनुराग ठाकुर का पलटवार- BJP राज में ही लाल चौक पर तिरंगा फहराना संभव हुआ

24

राहुल के बयान पर अनुराग ठाकुर का पलटवार- BJP राज में ही लाल चौक पर तिरंगा फहराना संभव हुआ, आप तो PM मोदी को धन्यवाद बोलें, 2011 में मुझे तिरंगा फहराने से रोक दिया गया, कई लोगों की पिटाई भी हुई

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के तीखे हमलों के बाद केंद्र की बीजेपी सरकार में मंत्री अनुराग ठाकुर ने पलटवार किया है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि बीजेपी के राज में ही लाल चौक पर तिरंगा फहरा पाना संभव हो सका है. कांग्रेस के राज में तो मुझे भी तिरंगा फहराने से रोक दिया गया था. आज मोदी सरकार में जम्मू-कश्मीर विकास के नए पथ पर आगे बढ़ा है. सुरक्षा चाक चौबंद हुई है. अमन बहाल हुआ है. आज हर भारतवासी बेखौफ होकर पूरे गर्व से लाल चौक पर तिरंगा फहरा सकता है. ये बीजेपी राज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने संभव कर दिखाया है.

राहुल के इस बयान पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मोर्चा संभाला. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी, 1953 में कांग्रेस के शासन काल में भारत जोड़ने की सशक्त आवाज श्रद्धेय श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की कश्मीर में संदेहजनक मृत्यु हुई. जिम्मेदार कौन? 1992 में कांग्रेस राज में मुरली मनोहर जोशी जी के साथ मोदी जी ने लाल चौक पर तिरंगा संगीनों के साये में कड़ी सुरक्षा में फहराया. जिम्मेदार कौन? 2011 में भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय एकता यात्रा हुई, जिसमें देश के कोने-कोने से लाखों युवा लाल चौक पर झंडा फहराने निकले, उन युवाओं को कांग्रेस सरकार के इशारों पर पीटा गया, जेलों में बेरहमी से ठूंसा गया. जिम्मेदार कौन?

अनुराग ने आगे कहा- 20 जनवरी 2011 को मनमोहन सिंह जी ने कहा अनुराग ठाकुर को लाल चौक जाकर तिरंगा नहीं फहराना चाहिए, क्षेत्र में माहौल खराब हो सकता है. जिम्मेदार कौन? क्लॉक टॉवर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की प्रथा जो 1990 से बीएसएफ या सीआरपीएफ कर्मियों द्वारा साइट पर डेरा डाले हुए थी, उसको 2009 में “राजनीतिक महत्व” नहीं होने के कारण यूपीए की सरकार ने बंद किया. जिम्मेदार कौन?

अनुराग ने कहा कि आज मोदी जी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर से 370 और 35ए खत्म हुआ. जम्मू-कश्मीर विकास के नये पथ पर आगे बढ़ा, सुरक्षा चाक-चौबंद हुई, अमन बहाल हुआ. आज हर भारतवासी बेखौफ होकर पूरे गर्व से लाल चौक पर तिरंगा फहरा सकता है तो भाजपा राज में ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने सम्भव कर दिखाया है. बर्फ के गोलों से खेलते-पिकनिक मनाते राहुल जी-प्रियंका जी को मोदी जी का धन्यवाद करना चाहिए कि आज उनकी वजह से आप, आपका परिवार, आपकी पार्टी, आपके नेता कार्यकर्ता बेखौफ कश्मीर में घूम रहे हैं. लाल चौक पर झंडा फहरा पा रहे हैं. मगर, धन्यवाद करना तो दूर आप यहां भी राजनीति कर रहे हैं.

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading