मनचलों की खैर नहीं: एंटी रोमियो टीम ने दो मनचलों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
सहारनपुर: महिलाओ की सुरक्षा को लेकर यूपी सरकार ने जनपदों की पुलिस प्रशासन को जारी दिशा-निर्देश के क्रम में पुलिस की एंटी रोमियो टीम को काम पर लगाया है, इसी क्रम में हर थाने में एंटी रोमियों टीम को महिलाओं को सशक्त बनाने व उन्हें उनकी सुरक्षा के प्रति जागरुक करने और मनचलों पर नजर रखने के लिए तैनात किया गया, यह टीम 24 घण्टे महिलाओं की सुरक्षा में तैनात है, यही कारण है कि महिलाओं के साथ हो रही छेड़खानी जैसी घटनाओं में भी कमी आयी है, इसी क्रम में नगर कोतवाली में तैनात एंटी रोमियों टीम सतकर्ता के साथ बेहतरीन कार्य कर रही है, एंटी रोमियों की टीम जिधर रोजाना सुबह-दोपहर छात्राओं का आना जाना रहता है वही चौकसी बरत रही है, अब ऐसे में सोमवार की सुबह दो मनचलों को लड़कियों पर फब्तियाँ कसना और अश्लील गाने गाना भारी पड़ गया, सूत्रों की माने तो उक्त एंटी रोमियों टीम ने बड़ी बहादुरी का काम किया है, जानकारो ने बताया कि जब टीम पहुँची तो मनचलों में खलबली मच गई और भागने का प्रयास करने लगे तभी एंटी रोमियों टीम ने उन्हें दौड़ाकर दबोच कर शिकंजे में कस लिया। मिली जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली प्रभारी नीरज सिंह के नेतृत्व में नवाब गंज चौकी प्रभारी अवशेष भाटी ने पुलिस टीम हेड कांस्टेबल दिनेश भाटी, सोनू सिंह व महिला कांस्टेबल संध्या उपाध्याय के साथ मटिया महल स्थित आर्य कन्या इंटर कालेज के पास खड़े दो मनचले युवक शाहरूख पुत्र रियासत निवासी मौहल्ला डेरा इब्राहिमपुरा बीच वाली मस्जिद थाना सदर बाजार व फिरोज पुत्र इस्लाम निवासी मटकी झरौली थाना बेहट यहां मटिया महल में खड़े होकर आती जाती युवतियों से छेड़छाड़ कर रहे थे जैसे ही इन मनचलों ने पुलिस को देखा तो भागने लगे लेकिन सक्रिय साहसिक पुलिस टीम ने इनकी चारों और से घेराबंदी करते हुए इन दोनों मनचलों को धर दबोचा, पकड़े गये शाहरूख के कब्जे से एक नाजायज चाकू भी बरामद हुआ है, दोनों अभियुक्तों को लिखापढ़ी के बाद जेल भेज दिया गया।
Comments are closed.