मीडियाकर्मियों व उनके परिजनों को कोरोना रोधी वैक्सीन
मीडियाकर्मियों व उनके परिजनों को कोरोना रोधी वैक्सीन
मीडियाकर्मियों को 17 मई को लगाई गई थी कोविशिल्ड की पहली डोज़
सीएम ने की थी प्राथमिकता पर कोरोना रोधी वैक्सीन लगाने की घोषणा
फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम। कोरोना योद्धा के रूप में अग्रिम पंक्ति में शामिल जिला के मीडियाकर्मियों व उनके परिजनों के लिए आज जिला सचिवालय स्थित मीटिंग हॉल में कोविशिल्ड वैक्सीन का विशेष टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान 39 मीडियाकर्मियों व उनके परिजनों को कोरोना रोधी वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई गई।
इस बारे में जानकारी देते हुए डीसी डा. यश गर्ग ने कहा सीएम मनोहर लाल के निर्देशानुसार फ्रंटलाइन वर्कर की श्रेणी में आने वाले मीडियाकर्मियों के लिए 17 मई को सिविल लाइन्स स्थित स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद् हॉल में कोविशिल्ड वैक्सीन का विशेष टीकाकरण शिविर का आयोजित किया गया था, जिसमे 70 मीडियाकर्मियों को कोविशिल्ड वैक्सिन की पहली डोज़ लगाई गई थी । डॉ गर्ग ने बताया कि पहली डोज़ के बाद तय समय सीमा पूरी होने पर आज दूसरी डोज़ के लिए शिविर का आयोजन किया गया था।
डीसी ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान आमजन को जागरूक करने में मीडिया कर्मियों की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि महामारी के इस मुश्किल दौर में मीडियाकर्मी फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में सरकार व आमजन के बीच एक सशक्त माध्यम के रूप में जिम्मेदार पत्रकारिता का कर्तव्य निभा रहे हैं। डॉ गर्ग ने जिला के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशानिर्देशों की पालना करते हुए भीड़भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचें। इसके साथ ही जब भी घर से बाहर निकले तो मास्क अवश्य पहने। साथ ही अपना व अपने परिजनों का टीकाकरण जरूर करवाये। उन्होंने कहा कि इस माहमारी से बचाव के दो ही तरीके हैं, सतर्कता से बचाव व वैक्सिन का टीका।
सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के संयुक्त निदेशक (एनसीआर) एवं जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी आर एस सांगवान ने मीडिया कर्मियों के लिए शिविर का आयोजन करने पर उपायुक्त डा. यश गर्ग व सिविल सर्जन डॉ विरेन्द्र यादव का आभार व्यक्त किया। उन्होंने टीकाकरण करने के लिए आई स्वास्थ्य विभाग की टीम के सभी सदस्यों का भी आभार व्यक्त किया।
Attachments area
Comments are closed.