मियांवाली कालोनी में 500 लोगों को लगाई कोरोना रोधी वैक्सीन
मियांवाली कालोनी में 500 लोगों को लगाई कोरोना रोधी वैक्सीन
-वार्ड-18 से समाजसेवी गगन गोयल एवं आशा गोयल ने लगवाया शिविर
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम। वार्ड-18 के अंतर्गत मियांवाली कालोनी के सामुदायिक केंद्र में कोरोना रोधी वैक्सीन कैंप आयोजित किया गया। समाजसेवी गगन गोयल एवं आशा गोयल के नेतृत्व में आयोजित इस कैंप में दो दिन में 500 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।
शिविर के शुभारंभ पर गगन गोयल ने बताया कि दो दिन तक चले टीकाकरण कार्यक्रम में 500 लोगों को कोरोना रोधी टीका लगाया गया। उन्होंने कहा कि कोरोना को हम हराने की तरफ बढ़ रहे हैं। जिले में कोरोना खत्म होने को है। ऐसे समय में हमें अधिक सावधानी की जरूरत है। बच्चों, बुजुर्गों ही नहीं, युवाओं को भी बचकर रहना है। कोरोना की दूसरी लहर में सबसे अधिक युवाओं ने जान गंवाई है। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर आने की भी संभावना जताई जा रही है। इस लहर से बचने के लिए भी हम सबको कोरोना के नियमों का पालन करना होगा। सरकार द्वारा जारी की जाने वाली गाइडलाइंस का पूरा तरह से हमें पालन करना चाहिए।आशा गोयल ने कहा कि हमें बाजारों, मॉल्स या अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अधिक भीड़ का हिस्सा बनने से बचना चाहिए। अगर हम सब यह सोच लेंगे तो भीड़ कहीं पर भी नहीं होगी। भीड़ होने का मतलब यही है कि हम कोरोना को बढ़ावा दे रहे हैं। हमें सामजिक दूरी बनाकर रखनी चाहिए। मास्क का उपयोग बहुत जरूरी है। साथ ही हाथों को धोना भी ना भूलें।
Comments are closed.