वार्ड-18 में 300 लोगों को लगाई गई कोरोना रोधी वैक्सीन
वार्ड-18 में 300 लोगों को लगाई गई कोरोना रोधी वैक्सीन
-150 लोगों को पहली व 150 को दूसरी डोज लगी
-समाजसेवी गगन गोयल एवं आशा गोयल के प्रयासों से लगी वैक्सीन
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम। शनिवार को वार्ड-18 के सामुदायिक केंद्र में समाजसेवी गगन गोयल एवं आशा गोयल की ओर से लगवाए गए वैक्सीनेशन शिविर में 300 लोगों को वैक्सीन लगवाई गई। इनमें 150 लोगों को पहली व 150 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। शिविर में पहुंचे लोगों ने गगन गोयल एवं आशा गोयल के प्रयासों को सराहा।
समाजसेवी गगन गोयल व आशा गोयल की ओर से वार्ड-18 में शनिवार को यह 9वां शिविर लगवाया गया। इस शिविर में क्षेत्र के लोगों को वैक्सीन लगवाकर उन्हें कोरोना महामारी से बचाव का प्रयास किया गया है। गगन गोयल व आशा गोयल ने कहा कि अपने क्षेत्र के लोगों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाना ही उनका ध्येय है। इससे पहले कोरोना की जांच के लिए भी शिविर लगाए गए थे। जांच के बाद जैसे ही वैक्सीनेशन का काम शुरू हुआ तो अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगवाने के काम में वे जुटे हैं। उन्होंने कहा कि वैक्सीन कोरोना से बचाव का बड़ा हथियार है। इसलिए सभी लोग वैक्सीन लगवाएं। उन्होंने सभी परिवारों में बुजुर्गों से लेकर तय आयु सीमा तक के युवाओं को वैक्सीन लगवाने को प्रेरित किया। वैक्सीन लगवाने पहुंचे लोगों ने गोयल दंपति के प्रयासों की सराहना की। लोगों ने कहा कि ये दोनों लगातार जनसेवा में लगे हुए हैं। उनके प्रयासों से ही वार्ड-18 के इस सामुदायिक केंद्र में यह 9वां शिविर लगा है। गगन गोयल ने बाकी लोगों से अनुरोध किया है कि जिन लोगों को वैक्सीन नहीं लग पाई है, जल्द ही 10वां कैंप लगाया जाएगा। उस कैंप में सभी पहुंचे और वैक्सीन लगवाएं।
Comments are closed.