राष्ट्रपति भवन के बाद दिल्ली के एक और ‘मुगल गार्डन’ का नाम बदला गया
राष्ट्रपति भवन के बाद दिल्ली के एक और ‘मुगल गार्डन’ का नाम बदला गया
राष्ट्रपति भवन के बाद अब दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस स्थित मुगल गार्डन का नाम भी बदल दिया गया. दिल्ली यूनिवर्सिटी के मुगल गार्डन का नाम बदल कर ‘गौतम बुद्ध सेंटेनरी’ गार्डन कर दिया गया है. नाम बदलने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से तर्क दिया गया है कि न तो इस गार्डन का निर्माण मुगलों ने करवाया था और न ही इसमें कुछ भी मुगल डिजाइन पर आधारित नहीं था. ये जानकारी डीयू के एक अधिकारी ने आज दी.
दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से 27 जनवरी को जारी नोटिफिकेशन में कुलसचिव विकास गुप्ता ने गार्डन का नाम बदलने की जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रशासन ने वाइस रीगल लॉज के सामने स्थित बगीचे का नाम मुगल गार्डन से बदलकर गौतम बुद्ध सेंटेनरी गार्डन कर दिया है. इसके साथ ही इस नोटिफिकेशन में कहा गया है कि इस बगीचे में पिछले 15 वर्ष से महात्मा बुद्ध की प्रतिमा थी, इसी वजह से इसका नाम गौतम बुद्ध सेंटेनरी उद्यान रखा गया है.
Comments are closed.