श्रद्धा जैसी एक और घटना, शव के टुकड़े फ्रिज में रखें..आधी रात को मां-बेटे लगाते थे ठिकाने
श्रद्धा जैसी एक और घटना, शव के टुकड़े फ्रिज में रखें..आधी रात को मां-बेटे लगाते थे ठिकाने
श्रद्धा मर्डर केस को लेकर देश मे वैसे ही खलबली मची हुई हैै श्रद्धा मर्डर केस भी सुलझने मे नही आ रहा है ऐसे में देश की
राजधानी में दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे केस की गुत्थी सुलझाई है जिससे श्रद्धा मर्डर केस की तरह फिर से दोहरा गया।
बात करे तो श्रद्धा मर्डर केस को देखकर जितना भयानक है उससे देखकर रूह कांप जाती है। एक ऐसा ही मामला फिर से सामने आया है। बात करे तो यह मामला दिल्ली के पांडव नगर इलाके में पुलिस को लाश के कुछ टुकड़े मिले थे। जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन को शुरू की लाश के कुछ और टुकड़े भी बरामद हुए। वहीं इन सब टुकड़ों की जब जांच की गई तो पता चला कि सभी टुकड़े आपस में मैच कर रहे हैं। यानि सभी बरामद टुकड़े एक ही इंसान के थे और एक पुरुष के थे।
दिल्ली पुलिस ने जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए पुलिस के हाथ एक ऐसी वीडियो मिली। इस वीडियो में संदिग्ध गतिविधियों के तहत एक महिला और एक युवक पर पुलिस का शक गया। सीसीटीवी कैमरे मे दिख रहे महिला और युवक को लेकर शक के आधार पर जांच शुरू की। इस जांच मे दिल्ली को सफलता भी मिली।
महिला, मृतक की पत्नी है और युवक बेटा
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बताया कि सीसीटीवी में कैद जिस महिला और युवक को गिरफ्तार किया गया है। उनमें महिला मृतक की पत्नी है और युवक बेटा है। मृतक का नाम अंजन दास है। इन दोनों को अवैध संबधो के चलते उसे मारने का प्लान बनाया।
जानकारी के मुताबिक बता दें महिला ने अपने पति अंजन दास को नशे की गोलियां खिलाईं और फिर बेटे दीपक की मदद से उसकी हत्या कर दी । हत्या करने के बाद पत्नी और बेटे ने अंजन दास की लाश के कई छोटे-छोटे टुकड़े किए और किसी को हत्या का पता न लगे और बदबू न आए इसके लिए टुकड़ों को घर के फ्रिज में रख दिया बताते हैं कि, अंजन दास के टुकड़ों को ठिकाने लगाने के लिए पत्नी और बेटा रोज रात में थोड़े-थोड़े टुकड़े लेकर निकलते थे और उन्हें एक मैदान में फेंक आते थे। पुलिस के अनुसार, आरोपी पत्नी का नाम पूनम तो बेटे का नाम दीपक है।
दिल्ली पुलिस को कुछ महीने पहले पूर्वी इलाके के पांडव नगर से कुछ मानव अंग मिले थे। दिल्ली पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से इस मामले में महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के अलावा फ्रीज भी बरामद कर लिया गया है।
Comments are closed.