कामधेनू गोधाम एवं आरोगय संस्थान का वार्षिकोत्सव 19 को
कामधेनू गोधाम एवं आरोगय संस्थान का वार्षिकोत्सव 19 को
-कामधेनु योग साधना केंद्र का उद्घाटन भी होगा
-कई प्रतिष्ठित अतिथि समारोह में करेंगे शिरकत
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम। कामधेनू गोधाम एवं आरोगय संस्थान प्रबंधन समिति गांव बिस्सर-अकबरपुर तावडू़ का वार्षिकोत्सव एवं कामधेनु योग साधना केंद्र का उद्घाटन रविवार 19 सितम्बर 2021 को होगा। इस कार्यक्रम में सभी गौभक्त पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।
कामधेनू गोधाम एवं आरोगय संस्थान प्रबंधन समिति के संस्थापक एसपी गुप्ता (सेवानिवृत आईएएस) ने बताया कि इस समारोह में केंद्रीय पशुपालन, डेयरी ओर मत्स्यपालन मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला मुख्य के रूप में शिरकत करेंगे। वृंदावन से प्रसिद्ध कथाकार आचार्य ठाकुर संजीव कृष्ण का आशीर्वचन होगा। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव करेंगे, जबकि आरएसएस की अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य एवं गोसेवा विभाग के संरक्षक शंकर लाल प्रमुख वक्ता होंगे। प्रसिद्ध लेखक एवं विचारक व पीटीआई के पूर्व निदेशक वेद प्रताप वैदिक का सानिध्य होगा। सोहना के विधायक संजय सिंह, गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला और कर्नाटक जीव जंतु कल्याण बोर्ड के क्षेत्रीय अध्यक्ष डा. एसके मित्तल विशिष्ट अतिथि होंगे।
Comments are closed.