महिला विकास सुरक्षा संगठन से सोहना ब्लॉक की अध्यक्ष बनी अनीता
महिला विकास सुरक्षा संगठन से सोहना ब्लॉक की अध्यक्ष बनी अनीता
प्रधान संपादक योगेश
आज महिला विकास सुरक्षा संगठन द्वारा सोहना से समाज सेविका अनीता (अनु) को ब्लॉक अध्यक्ष का नियुक्ति पत्र देकर कार्यभार सौंपा गया। आपको बता दें कि अनीता जी समाज सेविका और आंगनवाड़ी वर्कर के रूप में काफी समय से अपने क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं, उन्होंने संगठन की तरफ से नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया और संगठन में कार्य करने का और अपनी जिम्मेदारियां निभाने का मौका दिया । उन्हें इस मौके पर संगठन के संस्थापक बिंटू सारवान, चेयरमैन राजीव यादव,
वाईस चेयरमैन पदम दास ,महासचिव सविता देवी, उपाध्यक्ष विजय बाल्मीकि ने सम्मानित किया और बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं दी और क्षेत्र में संगठन की टीम का गठन करने की जिम्मेवारी दी। श्रीमती अनीता जी ने बताया कि वह जल्दी ही जिले स्तर पर टीम का गठन करेगी और संगठन में वह पूरी ईमानदारी और लग्न से अपनी कार्यकारिणी और कार्य को पूरा करेंगी ।
इस मौके पर महिला विकास सुरक्षा संगठन की टीम के सभी पदाधिकारी और राजेश,ओमवती, वीरवती, अनीता, विमला ,निहारिका, सरोज देवी,कमला , रीना , शेखर , ललित, अंशुल, निशिकांत आदि मौजूद रहे।
Comments are closed.