पशुपालन मंत्री खुड्डिया ने यूनिवर्सिटी को लेकर लिया सख्त नोटिस, दिया यह आदेश
पशुपालन मंत्री खुड्डिया ने यूनिवर्सिटी को लेकर लिया सख्त नोटिस, दिया यह आदेश
,,,,,) : पंजाब की भगवंत मान सरकार में पशुपालन और डेयरी विकास कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डिया ने लुधियाना में बनी सबसे बड़ी श्री गुरु अंगद वैटर्नरी एंड एनिमल साइंसिज यूनिवर्सिटी जिसे लोग पिछले समय से गडवासू के नाम से जानते थे, अब मंत्री साहिब ने एक पत्र जारी करके सख्त हिदायत दी है कि इस यूनिवर्सिटी को गडवासू कहना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, बल्कि श्री गुरु अंगद देव एनिमल यूनिवर्सिटी कहने का आदेश जारी किया है। इस पत्र में इन सम्मानित नाम का इस्तेमाल करने का आदेश दिया गया है।
यहां यह बताना उचित होगा कि पंजाब में कैप्टन अमरिन्दर सिंह की सरकार, बादलों की पंथक सरकारें रहीं लेकिन गुरुओं के नाम के सम्मान की ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया। आज जब इस संबंध में लुधियाना के गुरुद्वारा श्री दुख निवारण साहिब के मुख्य सेवादार प्रितपाल सिंह पाली से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मंत्री पंथक सोच परिवार का बेटा हैं। उनके पिता पंथक थे। इस मंत्री साहिब ने गुरु साहिब के सम्मान में फैसला लिया है जो सम्मानजनक है। वह मंत्री खुड्डियां को इस कार्य के लिए बधाई और शाबाशी देते हैं।
Comments are closed.