Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

बेकाबू मंहगांई पर हेलीमंडी में फूटा कांग्रेसियों का गुस्सा

15

बेकाबू मंहगांई पर हेलीमंडी में फूटा कांग्रेसियों का गुस्सा

एआईसीसी के सदस्य सुधीर चैधरी के नेतृत्व में किया प्र्रदर्शन

सरकार उद्योगपति यो को फायदा पहुंचाने का काम कर रही

फतह सिंह उजाला
हेलीमंडी।
 पटौदी हलके के हेलीमंडी क्षेत्र में पटौदी रेलवे स्टेशन के सामने सुधीर चैधरी सदस्य अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकता एकत्रित हुए और  भाजपा सरकार द्वारा देश में पट्रोल , डीजल ,रसोई गैस के दाम में अप्रत्याशित वृद्धि ,तीनो काले कृषि कानून वापिस लेने ,और एमएसपी की  गारंटी न देना , बढ़ती बेरोजगारी ,भ्रष्टाचार एवं घोटालों के विरुद्ध विशाल विरोध प्रदर्शन सहित पद यात्रा का आयोजन किया।

कांग्रेस नेता सुधीर चैधरी की अगुवाई में हेलीमंडी बाजार से होते हुए श्री राम चैक तक रोष यात्रा का आयोजन किया । जिसमे हरियाणा सरकार एवं भारत सरकार के खिलाफ नारे बाजी की गई। कांग्रेस नेता सुधीर ने कहा कि सरकार लगातार पट्रोल, डीजल की  कीमतों में वृद्धि कर रही है। दूसरी तरफ लगभग 3 महीनों से भी अधिक समय से कृषि कानूनों के खिलाफ किसान सड़को पर है , और सरकार काला कानून बनाकर बड़े उद्योगपति यो को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है । जिसमे किसान आंदलोन की अनदेखी की जा रही है ।

सुधीर चैधरी ने कहा हमारा प्रदर्शन लगातार महंगाई को देखते हुए किया गया है । जिससे आम आदमी परेशान है । क्योंकि आमदनी कम और खर्चे बढ़ रहे है । जैसे रसोई गैस ,डीजल ,पेट्रोल ,खाने पीने की सब वस्तुओं के दाम में भारी व्रद्धि हो रही है । किसान कानून बनने से आने वाले समय मे और भी मंहगाई होगी ,क्योंकि इस कानून से बड़ा उद्योगपति जमाखोरी करेगा ,और किसानों ,आढ़तियों ,और आम आदमियों को इससे नुकसान होगा । विरोध प्रदर्शन के माध्यम सुधीर चैधरी ने कहा कि हम सरकार को जगाना चाहते है कि सरकार तीनो काले कृषि कानून को वापिस ले व महंगाई पर अंकुश लगाए । इस मौके पर हरपाल बुरा प्रभारी जिला गुरुग्राम , इंद्रजीत , रमेश मिलकपुर , राजेश ,पवन ,दीपक सोमदत्त ,जगदीश शर्मा , ईश्वर धन ,ब्रह्म खलीलपुर , प्रवेश यादव ,दुष्यंत यादव , गौरव यादव  इत्यादि लोग मौजूद रहे ।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading