Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर गुरुग्राम में निकाला गया आक्रोश मार्च: सुशील कटारिया

18

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर गुरुग्राम में निकाला गया आक्रोश मार्च: सुशील कटारिया

1 सितंबर को होगा पंचकुला में सीएम आवास का घेराव: ऋषि नैन

पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा के तत्वावधान में वीरवार को गुरुग्राम शहर के कमला नेहरू पार्क में पुरानी बहाली को लेकर राज्य महासचिव ऋषि नैन, डॉo अरविंद यादव के नेतृत्व व जिला प्रधान डॉo सुशील कटारिया की अध्यक्षता में हजारो की संख्या में कर्मचारियों ने एकत्रित होकर उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा। कर्मचारी नेताओं ने अपने-अपने संबोधन में सरकार के प्रति गहरा रोष व्यक्त करते हुए सरकार को चेताया कि यदि सरकार समय रहते कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना बहाली को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाती तो लोक सभा चुनाव की तरह आगामी विधान सभा चुनाव में परिणाम भुगतने लिए तैयार रहे। क्योंकि कर्मचारी फिर से वोट फॉर ओपीएस मुहिम चलाएंगे।
राज्य महा सचिव ऋषि नैन ने कहा कि सरकार हरियाणा के कर्मचारियों की जायज मांग है, पुरानी पेंशन नीति को तुरंत प्रभाव से बहाल करें। इस प्रदर्शन से सरकार को चेतावनी देने का काम किया जा रहा है। फिर भी अगर जल्द ही पुरानी पेंशन नीति बहाल नहीं की गई, तो 1 सितंबर को पंचकूला में लाखों की संख्या में कर्मचारी मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे।
राज्य ऑडिटर विजय भूना ने कहा कि सरकार द्वारा तय कमेटी को पुरानी पेंशन बहाली के संबंधित जो आंकड़े उन्होंने मांगे थे, वह दिये जा चुके हैं, लेकिन सरकार ने उन आंकड़ो को न तो समझा और ना ही गंभीरता से लिया। एक साल से हमारे साथ कोई बातचीत नहीं की।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी से ऋषि स्वामी, प्रोo बलराम आर्य, जितेंद्र यादव, सतपाल, नवबहार यादव, मुनशेद खान, बलराज, रामधन खेड़ा,सुदीप राठी, संत मेहरा, विनोद शर्मा, जसविंद्र शास्त्री, पवन, सतीश, विवेक, दलबीर, राकेश, मैडम सुनील यादव सहित सभी विभागों के कर्मचारी आक्रोश मार्च में शामिल रहे।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading