आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने मांगों को लेकर सीडीपीओ को सौंपा ज्ञापन
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने मांगों को लेकर सीडीपीओ को सौंपा ज्ञापन
⭕नागल
आंगनवाडी कर्मचारी संघ के बैनर तले आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं ने विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित 11 सूत्री एक मांगपत्र सीडीपीओ अनीता सोनकर को सौंपा।
इस अवसर पर संगठन की जिलाध्यक्ष रजनी राणा ने कहा कि आंगनवाड़ी विभाग में कार्यकत्रियों व सहायिकाओं के 20 फ़ीसदी से अधिक पद खाली हैं जिन्हें नहीं भरा जा रहा है। सरकार जल्द से जल्द रिक्त पदों पर भर्तियां करें तथा प्राथमिक स्कूलों की तर्ज पर आंगनवाड़ी केंद्रों में भी शीतकालीन अवकाश घोषित करें। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित 111 सूत्री मांग पत्र सीडीपीओ अनीता सोनकर को सौंपा। इस दौरान अंजू, अलका, पूनम, रेखा, नीलम, शर्मिष्ठा, अनीता, मालती, कुसुम, शालू, सुलेलता गुरमीत कौर आदि रहे।
Comments are closed.