Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

अनन्या पांडे ने किया खुलासा, कहा- शुरुआती दौर में झेला सेक्सिज्म

4,350

23 साल की अनन्या पांडे सफल एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं। एक्टिंग ही नहीं बल्कि वह अपने ड्रेसिंग सेंस से भी फैंस का दिल जीत चुकी हैं।
अनन्या पांडे बहुत ही कई सारी बड़ी फिल्मों का हिस्सा होने वाली है और वो सोशल मीडिया पर भी खासी एक्टिव रहती हैं और आए दिन उनके फोटोशूट जमकर वायरल होते रहते हैं. अनन्या पांडे ने बताया कि उन्होंने अपने शुरुआती करियर में सेक्सिज्म झेला है। बात यहां तक पहुंच गई थी कि एक्ट्रेस को ब्रेस्ट एनहैंसमेंट करवाने के लिए कह दिया गया था। एक्ट्रेस ने बताया कि शुरुआती दौर में लोगों ने मुझे कई तरीके की सलाह दी। जिसमें फेस, बॉडी के साथ ब्रेस्ट एनहैंसमेंट तक करवाने की सलाह शामिल थी।


स्टार किड्स को औरों के मुकाबले कम स्ट्रगल करना पड़ता है। लेकिन अनन्या पांडे ने अपने एक स्टेटमेंट से इसे गलत साबित कर दिया है। उनका बयान सुनकर हर कोई हैरान है।
एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने शुरुआती दौर में सेक्सिज्म झेला है। द रणवीर शो के दौरान एक्ट्रेस ने कई बातों का खुलासा किया। अनन्या पांडे ने बताया कि उन्होंने अपने शुरुआती करियर में सेक्सिज्म झेला है।


बात यहां तक पहुंच गई थी कि एक्ट्रेस को ब्रेस्ट एनहैंसमेंट करवाने के लिए तक कह दिया गया था। एक्ट्रेस ने बताया कि शुरुआती दौर में लोगों ने मुझे कई तरीके की सलाह दी जिसमें फेस, बॉडी के साथ ब्रेस्ट एनहैंसमेंट तक करवाने की सलाह शामिल थी। ये मेरे लिए बहुत ज्यादा हर्टफुल था। जब मैंने काम की शुरुआत की तब लोगों के मुंह से ये चीजें निकलकर आईं। उन्होंने ये चीजें बहुत ही कैजुअली कहीं। कुछ भी सीधे तौर पर नहीं कहा गया, लेकिन मुझे समझ सब आता था। वे कहते थे कि थोड़ा भरो, तुम्हें वजन बढ़ाने की जरूरत है। सबसे खराब चीज होती है जब आप किसी को उसकी बॉडी से जज करते हो। बॉलीवुड में मौजूद सेक्सिज्म, अनरियलिस्टिक ब्यूटी स्टैंडर्ड्स और एक्ट्रेसेज को प्रॉप की तरह इस्तेमाल करना किसी से छुपा नहीं है। इस प्रेशर के चलते कई एक्ट्रेसेज प्लास्टिक सर्जरी करवा चुकी हैं।


अनन्या पांडे ने एक फोटोशूट भी करवाया। जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इस फोटोशूट में वो फ्लोरोसेंट ग्रीन कलर की शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं। फैस खूब तारीफ कर रहे हैं। जानकारी के लिए बता दे कि एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
करण जौहर ने एक्ट्रेस को लॉन्च किया था। फिल्म में अनन्या टाइगर श्रॉफ के अपोजिट नजर आईं थीं। अनन्या को आखिरी बार शकुन बत्रा की गहराइयां में देखा गया था। जहां उन्होंने दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य करवा के साथ अभिनय किया था।


इस फिल्म को दर्शकों औक क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। लेकिन फिल्म में अनन्या के काम की काफी तारीफ हुई थी। अनन्या जल्द ही विजय देवरकोंडा के साथ धर्मा प्रोडक्शन्स की ‘लाइगर’ में नजर आएंगी।
स्टारकिड होने के क्या मायने है।ं इस फिल्मी दुनिया है. बता दें कि एक्ट्रेस अपने स्टार किड वाले बयान पर आजतक ट्रोल होती हैं। जिसमें उन्होंने कहा था कि स्टार किड भी खासी स्ट्रगल करते हैं।


ं.तीन फिल्म पुरानी अनन्या पांडे ने नेपोटिज्म के विरोध, अपने स्ट्रगल को लेकर विवादित बयान और ऐसे ही कई मुद्दों के बावजूद अनन्या पांडे दर्शकों के बीच अपनी एक खास जगह बनाने में सफल रहीं। अपने पब्लिक अपियरेंस और फिल्मों की बदौलत अनन्या ने अच्छी खासी फैन फॉलोइंग बना ली है।

अनन्या ने ये भी बताया कि किस तरह धर्मा प्रोडक्शन्स की ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से अपना ड्रीम लॉन्च पाने के बावजूद उन्हें इंडस्ट्री में काम की कोई गांरटी नहीं दी गई थी। उनके जानने वाले लोगों ने भी उन्हें काम को लेकर कोई वादे नहीं किए थे।अनन्या ने कहा कि “मुझसे ना तो कोई वादे किए गए और ना ही मुझे मौके दिए जाने को लेकर कोई बात की गई। मैं हमेशा से एक एक्टर बनना चाहती थी लेकिन मुझे पता नहीं था कि मैं ये कैसे कर पाऊंगी। हालांकि मुझे ये हमेशा से पता था कि ये आसान तो नहीं होने वाला है।”

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading