Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

दुष्यंत के नेतृत्व में प्रदेश में खुशहाली का माहौल: ऋषि राज

21

दुष्यंत के नेतृत्व में प्रदेश में खुशहाली का माहौल: ऋषि राज

हर वर्ग के लिए दुष्यंत द्वारा नई योजनाएं लागू की गई

दुष्यंत का जन्मदिवस जन सरोकार दिवस के रूप में मनाया

फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम।
 जनजानयक जनता पार्टी के जिला पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चैटाला का जन्मदिवस जन सरोकार दिवस के रूप में मनाया और डिप्टी सीएम की दीर्घायु की कामना की। जजपा नेताओं ने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला लोकप्रिय नेता हैं। उनके नेतृत्व में प्रदेश में खुशहाली का माहौल है। हर वर्ग के लिए उन्होंने नई योजनाएं लागू की हैं। निजी क्षेत्र की नौकरियों में हरियाणा के युवाओं को 75 प्रतिशत रोजगार बिल लाकर हर युवा को रोजगार देने की ओर सबसे बड़ा कदम उठाया है। यह बात जजपा के जिलाध्यक्ष ऋषि राज राणा ने कही।

उन्होंने कहा कि इसी तरह पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत अधिकार सुनिश्चित करने व डिपो संचालन में 33 प्रतिशत महिलाओं की भागेदारी देकर महिलाओं का सम्मान बढ़ाया है। आज हरियाणा में पहली बार 6 फसलें एमएसपी  पर  खरीदी जा रही है और किसानों की फसल का पैसा सीधा उनके खाते में भुगतान किया जा रहा है। वहीं शहरों के तर्ज पर गावों का विकास करने व गृह जिले में प्रतियोगी परीक्षा करवाकर अपना वायदा निभाया इसलिए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला का जन्मदिन जन सरोकार दिवस के रूप में मनाया गया। उन्होंने कहा कि दुष्यंत चैटाला की सोच है कि हरियाणा का वर्ग खुशहाल हो, हर घर में रोजगार हो। उनके नेतृत्व में ही जजपा कार्यकर्ता सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचा रहे हैं। इसके बाद जिले के सभी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली स्थित दुष्यंत चैटाला के निवास पर केक कटवाकर उन्हें शुभकामनाएं दी ।

इस अवसर पर जजपा के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अंतराम तवर, राष्ट्रीय प्रचार सचिव व प्रवक्ता दलबीर धनखड़, जिलाअध्यक्ष ऋषि राज राणा, राष्ट्रीय सचिव सुबेसिंह बोहरा, सुरेंद्र ठाकरान, कृष्ण गाडोली, नरेश यादव, मनोज बंधवाडी, एडवोकेट रतन शर्मा, एडवोकेट रमेश बामल, सतबीर सिंह लाकरा, पवनधन कोट, रविंद्र कटारिया , सतीश राधव , सुरेंद्र गुलिया , मोहित तंवर , दीपक राठी, बलराम नांदल, कुलदीप शर्मा, अशोक जैलदार, बल्ले चेयरमैन, देवेंद्र टांक, हेमराज भाटी, विक्रम छोकर, साहब सिंह सोलंकी, वीरेश हंस, देवेंद्र रावत, दीपक यादव, सनी कटारिया, नीलम बालू, विभा पांडे, कोकी, सोनू वैर, तुषार यादव, सतपाल हंस, समंदर पहलवान, परमजीत, जेनीथ चैधरी, अभिषेक शर्मा, रामनिवास फोजी मौजूद रहे ।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading