साढ़े पांच लाख रिश्वत लेते एक अरेस्ट
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने दबोचा वसीका नवीस, ऑनलाइन दर्ज करवाई थी शिकायत
भ्रष्टाचार के विरुद्ध छेड़ी मुहिम के दौरान पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने शुक्रवार फतेहगढ़ साहिब के वसीका नवीस अनुपम शर्मा को सब-रजिस्ट्रार, बस्सी पठाना की तरफ से 5,50000 रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि यह गिरफ्तारी फतेहगढ़ साहिब जिले के बस्सी पठाना निवासी द्वारा मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार निरोधक कार्रवाई लाइन पर ऑनलाइन दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर की गई है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि जायदादों की रजिस्ट्री करने के बदले में उक्त आरोपी ने तहसील बस्सी पठाना के सब-रजिस्ट्रार की तरफ से यह रिश्वत मांगी है। शिकायतकर्ता ने वसीका नवीस व सब रजिस्ट्रार के साथ अपनी बातचीत रिकार्ड कर ली थी।
जांच के दौरान विजिलेंस ब्यूरो ने शिकायत में लगाए गए आरोपों को सही पाया, जिसके चलते उक्त आरोपी वसीका नवीस को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस संबंध में उक्त आरोपी के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो के थाना पटियाला रेंज में भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसे कल अदालत में पेश किया जाएगा। प्रवक्ता ने आगे बताया कि आगे की जांच के दौरान उक्त राजस्व अधिकारी की भूमिका की भी जांच की जाएगी।