शीतल पेय के साथ वोट डालने की अपील की गई
शीतल पेय के साथ वोट डालने की अपील की गई
स्वीप अभियान को गति देने के लिए लगाई पानी की छबील
मतदाता जागरूकता की मुहिम जिला में संडे को भी जारी रही
फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम, 19 मई। मतदाताओं को 25 मई के दिन बूथ पर जाकर वोट डालने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से रविवार को शहर के प्रमुख चौराहों पर छबील लगाई गई। जहां शीतल पेय देकर लोगों को वोट देने के लिए जागरूक किया गया।
स्वीप अभियान के नोडल अधिकारी एडीसी हितेश कुमार मीणा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मतदाता जागरूकता की मुहिम जिला में संडे को भी जारी रही। जिसके तहत आज सिविल डिफेंस की वालंटियर टीमों ने ठंडे पानी की छबील लगाई और नागरिकों से वोट डालने की अपील की। उन्होंने बताया कि सोहना चौक के समीप हरीश बेकरी, ओम स्वीट्स व श्याम स्वीटस पर आज ये छबीले लगाई गईं। जिसमें इन व्यापारिक प्रतिष्ठानों का भी सहयोग रहा। उन्होंने कहा कि इस दौरान सडक़ से गुजर रहे वाहन चालकों एवं राहगीरों को ठंडे पानी की बोतलें दी गई और उन्हें मतदान के लिए कहा गया। राहगीरों ने भी आश्वासन दिया कि वे मतदान के लिए 25 तारीख को अवश्य अपने पोलिंग बूथ पर जाएंगे।
एडीसी ने बताया कि स्वीप अभियान के अंतर्गत शहर में जगह-जगह सेल्फी प्वाईंट्स बनाए गए हैं। इसके अलावा वॉल ऑफ डेमोक्रेसी भी बनाई गई हैं, ताकि अधिक से अधिक नागरिक वोट डालने के लिए बूथ पर जाएं। इस अभियान में जिला प्रशासन को सामाजिक संगठनों व संस्थाओं से पूरा जन सहयोग मिल रहा है।
Comments are closed.