भारतीय प्राइवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ के अधिवेशन में पर्यावरण को बचाने की करी अपील। लायन दीपक कटारिया
भारतीय प्राइवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ के अधिवेशन में पर्यावरण को बचाने की करी अपील।
लायन दीपक कटारिया
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम की पावन धरा पर जी. ए. वी ग्लोबल स्कूल सेक्टर 7 एक्सटेंशन में भारतीय प्राइवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ का छठा अखिल भारतीय श्री वार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया। जिसका उद्घघटक श्री सी के सजिनारायन जी ने किया एवं मुख्य वक्ता के रूप में श्री रविंद्र जी हिमते( अखिल भारतीय मंत्री ) रहे । विशिष्ट अतिथि में लायन दीपक कटारिया अधिवक्ता (कॉप्टेड मेंबर बार काउंसिल पंजाब हरियाणा) थे ।कार्यक्रम के खुला अधिवेशन में भूपेंद्र जी यादव (केंद्रीय श्रम एवम पर्यावरण मंत्री भारत सरकार )और विशिष्ट वक्ता के रूप में श्री पवन कुमार जी थे। इस प्रोग्राम में बहुत दूर-दूर राज्यों से लोगों ने भाग लिया और बहुत ही महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा भी हुई बहुत से लोगों ने अपने अपने विचार रखें और सभी ने एक स्वर में एकता का संदेश भी दिया लायन दीपक कटारिया जी ने सभी साथियों को कपड़े के थैले भेंट स्वरूप दिए और उन से पर्यावरण को बचाने की अपील भी करी। दीपक कटारिया जी ने कहा हमें अपने जीवन में एक पौधा जरूर लगाना चाहिए और उसकी 5 साल तक सेवा भी करनी चाहिए जिस पौधे की आप 5 साल तक देखभाल करोगे वह आने वाले कई वर्षों तक आपके और आपके परिवार को मीठे फल या छाया प्रदान करेगा । सभी साथियों ने इस मुहिम में साथ चलने एवं सहयोग करने का आश्वासन भी दिया दीपक जी ने बताया कि माननीय धर्मवीर तनेजा जी हमेशा उनका इस काम में सहयोग करते हैं कपड़े के थैले देने के साथ साथ मार्गदर्शन भी करते हैं । हमे सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग नही करना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा कपड़े के थैले का उपयोग करना चाहिए। आज के प्रोग्राम में पुष्पा धनकड़ जी, डॉक्टर कंचन जी, और नेहा जी ने अपने हाथों से कपड़े के थैले भेंट स्वरूप दिए।अंत में संस्था के अध्यक्ष श्री श्याम राव गोले एवं महामंत्री योगेश शर्मा जी जी ने सभी साथियों को सम्मानित किया एवं सभी का आभार भी प्रकट किया । शीतला माता की पावन धरती पर सभी ने एक स्वर में पर्यावरण को बचाने का संदेश भी दिया।
Comments are closed.