रेहड़ी पर बाइक को रख कर भागा अमृतपाल सिंह
‼️ खालिस्तानी समर्थक और “वारिस पंजाब दे” के प्रमुख भगोड़े अमृतपाल सिंह की एक और तस्वीर वायरल हो रही है. इस नई फोटो में अमृतपाल बाइक के साथ रेहड़ी में बैठा नजर आ रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि अमृतपाल की बाइक बीच रास्ते खराब हो गई होगी या फिर उसका पेट्रोल खत्म हो गया होगा. आगे पुलिस की मौजूदगी से वो डर गया. फिर उसने नाटक किया कि उसकी बाइक खराब हो गई है. फिर उसे रेहड़ी में डालकर वहां से निकल गया. बता दें कि खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह अभी भी पंजाब पुलिस की गिरफ्तार से बाहर है. उसकी धरपकड़ की लगातार कोशिशें की जा रही हैं. पुलिस को शक है कि अमृतपाल सिंह अपना हुलिया बदलकर भागा होगा. इसी वजह से पुलिस ने अमृतपाल की अलग-अलग वेशभूषा सिंह की तस्वीरें जारी की है. इसके साथ ही लोगों से अपील की है कि किसी को भी उसकी कोई जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें
Comments are closed.