सिंहपुरा में 11 घरों को तोड़ने पहुंचा अमला फिर लौटा खाली हाथ, कई बार जारी हो चुके हैं नोटिस
रोहतक / सिंहपुरा में 11 घरों को तोड़ने पहुंचा अमला फिर लौटा खाली हाथ, कई बार जारी हो चुके हैं नोटिस
गांव सिंहपुरा के करीब 11 परिवारों को एक बार फिर राहत मिलती नजर आ रही है। आज पंचायत की जमीन पर बने इन 11 घरों को तोड़ने पहुंचा नगर निगम का अमला फिर से खाली हाथ लौट गया। 4 जनवरी को इनके मकान गिराने का नोटिस जारी किया गया था, इससे पहले भी प्रशासन ने दो बार नोटिस जारी किये थे लेकिन तब भी उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा था। आपको बता दें मंगलवार को अधिकारियों की टीम ने दौरा भी किया। एसडीएम ग्रामीणों से भी मिले, सरपंच के साथ भी बातचीत की।
Comments are closed.