Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की मेधा ने जीता कॉमर्स विज़ार्ड एक्जाम

48

एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की मेधा ने जीता कॉमर्स विज़ार्ड एक्जाम

छा़त्रा मेधा अग्रवालया ने राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया

विद्यालय के तीन अन्य छात्रो ंने भी प्रतियोगिता को क्वालिफाइ किया

फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम । एमिटी इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 46 गुरूग्राम की छात्रा 11वी की छा़त्रा मेधा अग्रवाल ने द इंस्टीटयूट ऑफ चार्टर्ड एकांउटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा आयोजित कॉमर्स विजार्ड एक्जाम में राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय स्थान हासिल किया। इसके अतिरिक्त विद्यालय के तीन अन्य छात्रो ंने भी इस प्रतियोगिता को क्वालिफाइ किया है। इस अवसर पर एमिटी शिक्षण समूह के संस्थापक अध्यक्ष डा अशोक कुमार चौहान, एमिटी विद्यालय समूह की चेयरपरसन डा अमिता चौहान और एमिटी इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 46 गुरूग्राम की प्रधानाचार्या श्रीमती आरती चोपड़ा ने छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

मेधा अग्रवाल को 25 हजार का नकद
कॉमर्स विजार्ड एक्जाम एक नैदानिक परिक्षण है जो छात्रों में अवधारणा की समझ के स्तर का आकलन करता है और यह द इंस्टीटयूट ऑफ चार्टर्ड एकांउटेंट्स ऑफ इंडिया के अंर्तगत करियर परामर्श समिति द्वारा आयोजित किया जाता है। कॉमर्स विजार्ड परीक्षा का प्रथम चरण 16 जनवरी 2022 को आयोजित किया गया जिसमें एमिटी इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 46 गुरूग्राम के 07 छात्र,  प्रथम चरण की परीक्षा को पास करके 30 जनवरी 2022 को आयोजित द्वितीय चरण के लिए प्रस्तुत हुए। इस प्रतियोगिता में एमिटी को गौरवांवित करते हुए कक्षा 11वी की छा़त्रा मेधा अग्रवाल ने राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय स्थान (25 हजार का नकद पुरस्कार और सर्टिफिकेट ) हासिल किया और 12वी की छात्रा सुदिक्षा अग्रवाल, 11वी के आयडेन शर्मा और 11वी की खुशाली मेहता ने भी प्रशंसा पत्र और 500 नकद पुरस्कार प्राप्त किया है।

अभिभावकों-शिक्षकों का नाम रोशन किया
एमिटी इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 46 गुरूग्राम की छात्रा 11वी की छा़त्रा मेधा अग्रवाल ने कहा कि एमिटी विद्यालय समूह की चेयरपरसन की प्रेरणा और शिक्षको के निरंतर मार्गदर्शन से उन्होनें यह मुकाम हासिल किया और उन्होनें ज्ञान को समृद्ध करने के यह अवसर देने के लिए धन्यवाद दिया। एमिटी विद्यालय समूह की चेयरपरसन डा अमिता चौहान ने कहा कि एमिटी मे ंहम छात्रों को शिक्षा के साथ इस प्रतियोगी युग में सफल होने के लिए तैयार करते है। एमिटी छात्रों के सर्वागीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। हमें छात्र मेधा अग्रवाल सहित सभी छात्रों पर गर्व है जिन्होनें इस परीक्षा में हिस्सा लेकर अपने अभिभावकों, विद्यालय के शिक्षकों का नाम रौशन किया है। एमिटी इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 46 गुरूग्राम की प्रधानाचार्या श्रीमती आरती चोपड़ा ने कहा कि एमिटी में छात्रों विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है जिससे उनके अंदर की प्रतिभा को मंच प्रदान हो सके। 

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading