Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

शहरी निकाय निर्वाचित सभी सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जाए – अमित शर्मा

0 4

शहरी निकाय निर्वाचित सभी सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जाए – अमित शर्मा

पटौदी जाटोली मंडी परिषद के लिए 23 निर्वाचित सदस्यों की संख्या

परिषद के लिए निर्वाचित सदस्यों में नो महिला सदस्य भी शामिल

चेयरमैन सहित सभी सदस्यों को सदन कार्रवाई में नहीं होगी परेशानी

फतह सिंह उजाला 

पटौदी । नवगठित पटौदी जाटोली मंडी परिषद के लिए चुने गए सभी सदस्यों को सदन की कार्रवाई चलने के लिए प्रशिक्षण अथवा ट्रेनिंग भी दिया जाना चाहिए । ग्राम पंचायत, नगर पालिका, पंचायत समिति, जिला परिषद, नगर निगम, विधानसभा और लोकसभा सहित राज्यसभा में जनता के चुने जनप्रतिनिधि ही पहुंचाते हैं ।  सदन अथवा हाउस में करवाई निर्विरोध रूप से चलती रहे, इसी बात को ध्यान में रखते हुए जनप्रतिनिधियों को ट्रेनिंग अथवा प्रशिक्षण भी दिया जाता है। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि निर्वाचित सदस्यों को उनके कार्य और अधिकार क्षेत्र के विषय में भी जानना बहुत जरूरी होता है। जिससे कि जनता और शासन प्रशासन के बीच तालमेल बनाकर विकास के कार्यों को बिना किसी बाधा अथवा परेशानी के किया जाता रहे। यह बात पटौदी जाटोली मंडी परिषद के वार्ड 6 से निर्वाचित सदस्य अमित शर्मा के द्वारा कही गई है।

उन्होंने बताया नई व्यवस्था के तहत अब निकाय चुनाव में सरपंच अध्यक्ष मेयर इत्यादि के चुनाव जनता के द्वारा सीधे ही किए जाते हैं। दूसरी तरफ विधानसभा और लोकसभा के सदस्यों के द्वारा ही सदन के अध्यक्ष का चुनाव किया जाता है । विधायकों और सांसदों को भी हाउस की गरिमा बनाए रखने के साथ-साथ हाउस के संचालन के विषय में विभिन्न प्रकार की जानकारियां देकर प्रशिक्षित किया जाता है। इसी प्रकार से पटौदी जाटोली मंडी परिषद के सभी सदस्यों को भी ट्रेनिंग अथवा प्रशिक्षण दिया जाना सभी के लिए लाभकारी होगा । एक निर्वाचित सदस्य और चेयरमैन के क्या-क्या कार्य होते हैं ? पालिका अथवा परिषद एक्ट के मुताबिक उपलब्ध अधिकारों का किस प्रकार से इस्तेमाल किया जा सकता है ? यह जानना भी सभी जनप्रतिनिधियों के लिए बहुत जरूरी है।

यहां गौर तलब बात यह है कि पटौदी जाटोली मंडी परिषद के लिए चेयरमैन सहित 16 सदस्य पहली बार शहरी निकाय चुनाव जीत कर हाउस में बैठने के हकदार बने हैं । इसी प्रकार से अन्य 6 सदस्य परिषद का चुनाव पहली बार जीते हैं। लेकिन उनके पास नगर पालिका हाउस में बैठने और काम करने का अनुभव होना पर्याप्त नहीं माना जा सकता। पटौदी जाटोली मंडी परिषद के लिए निर्वाचित महिला सदस्यों में श्रीमती मनोज कुमारी, श्रीमती पिंकी, श्रीमती उषा, श्रीमती पिंकी, श्रीमती रेखा, बेगम गुलनाज, श्रीमती सुमन, श्रीमती आरती यादव पहली बार सक्रिय राजनीति में पहुंची है । श्रीमती नीरू शर्मा इससे पहले हेली मंडी पालिका की पार्षद रह चुकी है । सदन में किस प्रकार से अपनी बात को रखना है ? क्या-क्या और किस प्रकार के अधिकार उपलब्ध रहेंगे ? यह सब जानना नवनिर्वाचित महिला सदस्यों के लिए बहुत जरूरी है । 

परिषद के पार्षद अमित शर्मा ने कहा पटौदी जाटोली मंडी परिषद के नवनिर्वाचित चेयरमैन और वार्ड सदस्य अपने-अपने वार्ड और सामूहिक रूप से परिषद सीमा क्षेत्र में किस प्रकार के कार्य करवाने के लिए हकदार होंगे । इसके अलावा अपने स्तर पर कितनी रकम तक के विकास कार्य करवाई जा सकेंगे । यह सब जानकारी सभी निर्वाचित सदस्यों को प्रशिक्षण के दौरान दिया जाना चाहिए। इस प्रकार का प्रशिक्षण और जानकारी मिलने से जनप्रतिनिधियों और निकाय अधिकारियों सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ सरकार के साथ भी बेहतर तालमेल बनाकर बिना किसी परेशानी और बड़ा के विकास कार्यों को नए आयाम प्रदान किये जा सकेंगे। खास बात यह रहेगी कि हाउस की अध्यक्षता नवनिर्वाचित चेयरमैन अथवा अध्यक्ष के द्वारा ही की जाएगी। ऐसे में हाउस को कंट्रोल करना और संचालित करना नए निर्वाचित सदस्य के लिए बिना प्रशिक्षण के किसी चुनौती से काम नहीं कहा जा सकता।

Leave a Reply

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading