अमित शर्मा ने ताजपोशी के बाद पार्षदों संग लिया राव इंद्रजीत का आशीर्वाद
विधायक बिमला चौधरी के नेतृत्व में पहुंचे अमित शर्मा समर्थक 14 पार्षद
अमित शर्मा 1 अगस्त को निर्विरोध पटौदी जाटोली मंडी परिषद के वाइस चेयरमैन बने
राव इंद्रजीत की नसीहत बिना भेदभाव करवाए जाएं परिषद क्षेत्र में विकास कार्य
फतह सिंह उजाला
पटौदी । हरियाणा की राजनीति के हिसाब से महत्वपूर्ण संसदीय क्षेत्र गुरुग्राम में 1 अगस्त से लेकर 5 अगस्त के दौरान महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रम संपन्न हुआ। नवगठित पटौदी जाटोली मंडी परिषद के वाइस चेयरमैन का चुनाव जहां निर्विरोध रूप से संपन्न हुआ। कुछ इसी ही अंदाज में मानेसर नगर निगम में भी सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का निर्विरोध रूप से चुनाव संपन्न हुआ ।
गुरुवार को पटौदी की विधायक बिमला चौधरी के नेतृत्व में निर्विरोध चुने गए वाइस चेयरमैन अमित शर्मा समर्थक सभी पार्षदों के साथ केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह से आशीर्वाद और विकास कार्यों में मार्गदर्शन लेने के लिए दिल्ली उनके आवास कार्यालय पहुंचे। पटौदी जाटोली मंडी परिषद का निर्विरोध रूप से वाइस चेयरमैन चुना जाने के लिए अमित शर्मा ने राव इंद्रजीत सिंह का समर्थक पार्षदों के साथ आभार व्यक्त किया। इस मौके पर विशेष रूप से पार्षद राकेश कुमार बबल, आनंद भूषण गोयल, कुलदीप सिंह, मनोज कुमार, इकरार, मुनफेद अली, हरिचंद मौजूद रहे। इन पार्षदों के साथ ही महिला निर्वाचित पार्षद श्रीमती पिंकी, श्रीमती नीरू शर्मा, श्रीमती पिंकी, श्रीमती रेखा, श्रीमती सुमन, श्रीमती आरती यादव के प्रतिनिधि के रूप में उनके परिजन मौजूद रहे। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत और विधायक बिमला चौधरी के समर्थकों में शामिल विक्रम ठेकेदार, हेली मंडी पालिका के पूर्व अध्यक्ष सुरेश यादव, कांता प्रसाद बोक, करण सिंह जसात, संजय यादव, संजीव जनौला व अन्य कार्यकर्ता विशेष रूप से शामिल रहे।
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने पटौदी जाटोली मंडी परिषद के निर्विरोध निर्वाचित वाइस चेयरमैन और पार्षदों की टीम को नसीहत दी कि विकास कार्य बिना किसी भेदभाव और पूरी पारदर्शिता के साथ में किए जाएं। नवगठित पटौदी जाटोली मंडी परिषद को हरियाणा प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ और एक आदर्श परिषद के रूप में विकसित किया जाए । केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि विकास कार्यों के लिए जो भी जनहित की विकास योजनाएं उनके संज्ञान में लाई जाएगी, उनके लिए जरूरत के मुताबिक सांसद निधि, विधायक निधि और हरियाणा सरकार से भी जरूरत के मुताबिक ग्रांट उपलब्ध करवाई जाएगी। वाइस चेयरमैन अमित शर्मा ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और विधायक बिमला चौधरी को भरोसा दिलाया कि भाजपा सरकार की नीति और नीतियों के मुताबिक भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था के साथ विकास कार्य करवाएंगे। विधायक बिमला चौधरी ने भी केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह से अनुरोध किया अपने राजनीतिक गढ़ पटौदी के नवगठित परिषद क्षेत्र के विकास के लिए उनका मार्गदर्शन बहुत जरूरी है।
चेयरमैन का नहीं पहुंचाना बना चर्चा का कारण
1 अगस्त को पटौदी जाटोली मंडी परिषद वाइस चेयरमैन के निर्विरोध चुनाव में समर्थन देने वाले चेयरमैन का राव इंद्रजीत के पास नहीं पहुंचाना चर्चाओं का कारण बन गया। चेयरमैन प्रवीण ठाकरिया भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़े और विजेता बने। इसी प्रकार से अन्य पार्षद जो की भाजपा की टिकट पर चुनाव जीतने वालों में शामिल रहे रवि चौहान, कृष्ण कुमार, पटौदी नगर पालिका के पूर्व वाइस चेयरमैन राधेश्याम मक्कड़, पूर्व अध्यक्ष चंद्रभान सहगल, अनिल कुमार बोहरा के अतिरिक्त महिला पार्षद श्रीमती मनोज कुमारी, श्रीमती उषा देवी, श्रीमती गुलनाज के प्रतिनिधि के द्वारा भी गुरुवार को दूरी बनी हुई दिखाई दी। भाजपा की टिकट पर चुनाव जीतने वाले यही सभी पार्षद वाइस चेयरमैन के लिए एकजुट होकर उषा देवी के पक्ष में डटे हुए थे। लेकिन अंतिम समय में कथित रूप से रहस्य में और जिज्ञासा पूर्ण अंदाज में सभी पार्षदों के द्वारा हाउस में अपना हाथ उठाकर अमित शर्मा के पक्ष में निर्विरोध वाइस चेयरमैन चुने जाने का अपना फैसला सुना दिया।