अमित शर्मा निर्विरोध पटौदी जाटोली मंडी परिषद के वाइस चेयरमैन बने
अमित शर्मा निर्विरोध पटौदी जाटोली मंडी परिषद के वाइस चेयरमैन बने
22 में से अन्य किसी भी पार्षद ने मुकाबले में नहीं भरा अपना नामांकन
हाउस में मौजूद सभी पार्षदों ने हाथ उठाकर अमित शर्मा को दिया समर्थन
आर ओ एसडीएम दिनेश लुहाच ने निर्वाचित वाइस चेयरमैन की घोषणा की
फतह सिंह उजाला
पटौदी । नवगठित पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद के पहले वाइस चेयरमैन के चुनाव को लेकर राजनीतिक उठा पटक पर शुक्रवार को वीराम लग गया । आरंभ से ही इस पद के लिए प्रबल दावेदार माने जा रहे वार्ड नंबर 6 के पार्षद अमित शर्मा निर्विरोध रूप से पटौदी जाटोली मंडी परिषद के पहले वाइस चेयरमैन चुन लिए गए। अमित शर्मा के मुकाबले में परिषद के 22 में से अन्य किसी भी पार्षद के द्वारा अपना नामांकन दाखिल नहीं किया गया। चुनाव अधिकारी पटौदी के एसडीएम दिनेश लुहाच की मौजूदगी में पटौदी की विधायक विमला चौधरी और परिषद के अध्यक्ष प्रवीण ठाकरिया सहित सभी पार्षदों ने हाथ उठाकर अमित शर्मा का समर्थन किया। इसके साथ ही चुनाव अधिकारी पटौदी के एसडीएम दिनेश लुहाच के द्वारा नवनिर्वाचित वाइस चेयरमैन अमित शर्मा के नाम की घोषणा की गई।
पुलिस के कड़े सुरक्षा प्रबंधन और व्यवस्था के बीच पटौदी जाटोली मंडी परिषद के हेली मंडी इलाके में परिषद कार्यालय में आने वाले सभी पार्षदों और सदस्यों की गहनता से जांच के बाद ही मुख्य परिसर में प्रवेश करने दिया गया। महिला पार्षद एक साथ अलग समूह में पहुंची । इसी प्रकार से अमित शर्मा अपने समर्थक पार्षदों के साथ पहुंचे। इसी कड़ी में अन्य पार्षद भी एक अलग ही ग्रुप के अंदर मुख्य परिसर में पहुंचे। एक दिन पहले तक भाजपा के चुनाव चिन्ह पर विजेता पार्षद अपने ही बीच से किसी अन्य पार्षद विशेष रूप से महिला पार्षद उषा देवी और नीरू शर्मा को वाइस चेयरमैन बनाए जाने के लिए भाजपा संगठन पदाधिकारी तथा विधायक के समक्ष जोरदार पैरवी करते दिखाई दिए। लेकिन इस प्रकार की पार्टी कैडर या पार्टी संगठन की पैरवी संगठन के वरिष्ठ नेताओं की नसीहत के बाद नाकाम ही साबित हुई।
पटौदी जाटोली मंडी परिषद के पहले वाइस चेयरमैन के चुनाव के लिए हाउस में निर्वाचित पार्षदों में रवि चौहान, किशन कुमार, राकेश कुमार बबल, अमित शर्मा, आनंद भूषण गोयल, कुलदीप सिंह, मनोज कुमार, राधेश्याम मक्कड़, इकरार, मुनफेद अली, चंद्रभान सहगल, हरिचंद और अनिल कुमार बोहरा मौजूद रहे। इसी कड़ी में पटौदी जाटोली मंडी परिषद की चुनी गई महिला पार्षदों में श्रीमती मनोज कुमारी, श्रीमती पिंकी, श्रीमती उषा देवी, श्रीमती पिंकी, श्रीमती रेखा, श्रीमती गुलनाज, श्रीमती सुमन और श्रीमती आरती यादव भी हाउस में वाइस चेयरमैन के चुनाव की प्रक्रिया में शामिल होने के लिए मौजूद रही। वाइस चेयरमैन का चुनाव प्रक्रिया आरंभ होने से पहले पटौदी जाटोली मंडी परिषद के मनोनीत पार्षद पवन खानपुर, जर्मन सैनी और श्रीमती पूजा गर्ग को निर्वाचन अधिकारी एसडीएम पटौदी दिनेश लुहाच के द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई।
पटौदी जाटोली मंडी परिषद के पहले निर्वाचित वाइस चेयरमैन अमित शर्मा ने अपनी प्राथमिकताएं गिनवाते हुए ठोस आश्वासन दिया कि पुराना हेली मंडी क्षेत्र से ड्रेनेज की संबंधित अन्य विभागों से मिलकर व्यवस्था की जाएगी। बरसाती पानी भरने या फिर मानसून के दौरान जल निकासी की सबसे गंभीर समस्या बनी हुई है । उन्होंने कहा पूरे हाउस और सभी पार्षद सदस्यों से विचार विमर्श कर पटौदी जाटोली मंडी परिषद का सभी वार्डों में समग्र विकास करते हुए हरियाणा प्रदेश में नंबर एक परिषद बनाने का काम किया जाएगा। इसी मौके पर विधायक विमला चौधरी ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा भाजपा की नीति और नियत सबका साथ सबका विकास की है। जिस प्रकार से आज सभी पार्षदों ने सर सम्मति से हाउस में उपाध्यक्ष का चुनाव किया है। यह बीजेपी पार्टी के अनुशासन की बदौलत ही संभव हुआ है। उन्होंने पीएम मोदी केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का नाम लेते हुए पटौदी जाटोली मंडी परिषद हाउस को सभी प्रकार के विकास कार्यों में सहयोग करने का आश्वासन दिया ।। इस मौके पर विशेष रूप से पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष कमल यादव, सुरेंद्र कपूर गर्ग, नेनु शर्मा, कर्मवीर यादव, ज्ञानचंद गुप्ता, सुरेश यादव, विक्रम ठेकेदार, संजीव जनौला, ज्ञानचंद गुप्ता, रवि चौधरी, रमेश गर्ग सेठी, जाहिद कुरैशी, संचय गर्ग, भाजपा संगठन के विभिन्न मंडल अध्यक्ष और हाउस में मौजूद पार्षदों की समर्थक मौजूद रहे।