Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

प्राथमिक शिक्षकों की मांगों को राज्य कार्यकारिणी के सामनेरखा: अमित

15

प्राथमिक शिक्षकों की मांगों को  राज्य कार्यकारिणी के सामनेरखा: अमित 

गुरुग्राम के प्रधान अमित भारद्वाज ने अपनी कार्यकारिणी की माँगे रखी

प्रदेश अध्यक्ष  द्वारा समाधान करवाने के आश्वाशन पर धन्यवाद किया

फतह सिंह उजाला
पटौदी। 
  हरियाणा प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन की राज्य कार्यकारिणी की बैठक शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को ले कर राजकीय माध्यमिक विद्यालय सेक्टर पांच रोहतक में राज्य अध्यक्ष हरि राठी की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में सभी जिलों के प्रधानों एवं पदाधिकारियों ने राज्य कार्यकारिणी के समक्ष अपने अपने जिले की माँग रखी जिसमें गुरुग्राम के प्रधान अमित भारद्वाज ने अपनी कार्यकारिणी सहित निम्न माँगे रखी।

मुख्य मांगों में , पुरानी पेंशन बहाल हो, जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती है तब तक हरियाणा सरकार भी केंद्र सरकार की भांति कर्मचारियों के एनपीएस अकाउंट में 14ः अंशदान 1 अप्रैल 2019 से लागू करें।  सभी भत्ते केंद्र के समान दिए जाएं। कर्मचारियों को परिवहन भत्ता दिया जाए। चाइल्ड एजुकेशन एलाउंस केंद्र के समान दिया जाए। टीडब्ल्यूएफ टीचर वेलफेयर फंड की स्थापना की जाए । अस बैठक में कहा गया कि साथियों कुछ महीने पहले हमने कोरोना महामारी का विकराल रूप भी देखा है । जिसमें हमने अपने बहुत से साथियों को खो दिया। भविष्य में किसी साथी के साथ कोई दुर्घटना होती है तो स्थाई मदद के लिए एचपीटीए गुरुग्राम का सुझाव है कि जीआई एस के अंतर्गत कटने वाले 30  रू की राशि को बंद कर दिया जाए तथा इसके स्थान पर प्रत्येक कर्मचारी का कम से कम एक करोड़ रुपए का टर्म इंश्योरेंस कराया जाए। इस टर्म इंश्योरेंस का खर्चा लगभग 50 से 100 रुपए के बीच प्रति महीना आएगा। जिसके लिए हमारे सभी साथी तैयार है । यह इंश्योरेंस इस तरह का होगा यदि किसी साथी की सेवा के दौरान मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को 10 लाख रुपए का भुगतान इंश्योरेंस कंपनी करेगी।

बैठक में मांग की गई कि हर विद्यालय में कम से कम 5 प्राथमिक शिक्षक नियुक्त होनी चाहिए अर्थात सिंगल टीचर सिंगल क्लास हो। 2016-2019 स्ज्ब् का बजट अविलंब जारी करवाया जाए । मेडिकल कैशलैस फैसिलिटी सही तरीके से लागू हो। ट्रांसफर पॉलिसी में निम्नलिखित बदलाव होने चाहिए। 100 प्रतिशत दिव्यांग अध्यापकों को ट्रांसफर पॉलिसी से बाहर करके उनको मनचाहा स्टेशन ऑफलाइन दिया जाए। 70 से 99 प्रतिशत दिव्यांग अध्यापकों ट्रांसफर पॉलिसी में किसी भी जोन  में अधिकतम 5 वर्ष की  सेवा की बाध्यता को हटा दिया जाए। ट्रांसफर में लेंथ ऑफ सर्विस के मार्क्स भी दिए जाए। 50 वर्ष की आयु के पश्चात पुरुष शिक्षकों को भी 5 अंक अलग से प्रदान किए जाएं। 55 वर्ष की आयु वाले अध्यापकों को  जोन तथा जिले की शर्त को हटाते हुए जीवन में एक बार इन्हें चॉइस पोस्टिंग दी जाए। कपल केस में पुरुष शिक्षकों को भी 5 अंक दिए जाए। जनरल ड्राइव हर वर्ष चलना चलिए तथा इंटर डिस्ट्रिक्ट हर 3 वर्ष में एक बार चले।

जिन साथियों का इंटर डिस्ट्रिक्ट में तबादला नहीं हो पाता है उनके लिए बचे हुए साथियों का आपस में म्यूच्यूअल ड्राइव चलाया जाए। जिला गुरुग्राम के महा सचिव रणबीर सिंह एवं जिला सलाहकार सुनील अग्रवाल ने बताया कि मीटिंग बहुत ही सकारात्मक रही। राज्य कार्यकारिणी के सामने सभी मुद्दे अच्छे से रखे गए और आगे की रणनीति राज्य कार्यकारिणी एवं सभी जिलों की कार्यकारिणी ने बातचीत कर के बनाई। खण्ड फर्रुखनगर प्रधान अजय बेरी एवं खण्ड गुरुग्राम प्रधान सुरेंदर सिंह ने बताया कि राज्य कार्यकारिणी एवं सभी जिलों की कार्यकारिणी में एक जोश देखने को मिला सभी मिलकर राज्य कार्यकारिणी के नेतृत्व में सभी प्राथमिक अध्यापकों की समस्याओं का हल निकलवाने के लिए प्रयासरत हैं। इस बैठक में राज्य सचिव बलजीत पूनिया,राज्य कोषाध्यक्ष चतर सिंह,समस्त राज्य कार्यकारिणी एवं सभी जिलों की कार्यकारिणी मौजूद रही।जिला प्रधान अमित भारद्वाज ने प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश कार्यकारिणी का उनकी बातें सुनने और समाधान करवाने के आश्वाशन पर धन्यवाद किया।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading