अंबाला तेपला की बेटी हरप्रीत कौर की उसके पति प्रभप्रीत और उसके परिवार ने की संदिग्ध हत्या, परिवार का आरोप ससुराल पक्ष ने जहर देकर की हत्या
। प्रशासन करें उचित करवाई, हत्यारे गिरफ्तार हो।
साहा, 12 मार्च : गांव तेपला की बेटी हरप्रीत कौर की पति प्रभप्रीत और उसके परिवार निवासी सफीदों ने जहर देकर संदिग्ध हत्या कर दी गई है। परिजनों ने बताया कि बेटी हरप्रीत कौर की शादी 6 साल पहले प्रभप्रीत निवासी सफीदों के साथ हुई थी। उनकी बेटी पंजाब नेशनल बैंक में बैंक मैनेजर प्रतिष्ठित पद पर थी। परिजनों का आरोप है कि प्रभप्रीत और उसका परिवार दहेज के लिए बेटी को तंग करता था। प्रभप्रीत के साथ उसकी मां व एक बहन और उसकी दो बेटियां उसके साथ रहती थी। उनका आरोप है कि ससुराल पक्ष समय-समय पर दहेज,गाड़ी की मांग करता रहता था। बेटी के ससुराल पक्ष के लोग बेटी को शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना देते थे।
परिजनों का कहना है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे जहर दे दिया, तबीयत बिगड़ने पर कल उसका पति उसे पानीपत असंध रोड स्थित एक निजी अस्पताल में एडमिट करा कर भाग गया। घटना का पता चलते ही अंबाला से परिवार हॉस्पिटल पहुंचा, देर रात बेटी की मृत्यु हो गई। परिजनों ने सफीदों थाना में एफआईआर दर्ज कर वहीं धरने पर बैठे हैं, जब तक ससुराल पक्ष को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक वह धरने पर बैठेंगे। परिजनों की प्रशासन से मांग है कि बेटी के हत्यारो को गिरफ्तार किया जाए। हमने अपनी बेटी खो दी है, हमें इंसाफ दिया जाए।
Comments are closed.