अम्बाला : 20 साल से खुद को घर में कैद रखने वाले भाई-बहन की बदली सूरत
अम्बाला : 20 साल से खुद को घर में कैद रखने वाले भाई-बहन की बदली सूरत, पीली पगड़ी व सूट में फोटो वायरल
पीली पगड़ी व कुर्ता पजामे में व्यक्ति और सूट वाली महिला की फोटो रविवार को सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। यह फोटो किसी और की नहीं बल्कि गांव बोह से 17 मार्च की देरशाम को रेस्क्यू किए गए मानसिक रूप से बीमार इंदू व अनिल की है। लुधियाना की संस्था मनुख दी सेवा सबसे बड़ी सेवा ने दोनों भाई-बहन की सूरत को इस कदर बदल दिया कि हर कोई दंग था। संस्था ने दोनों की एक फोटो व वीडियो गांव के लोगों को भी भेजी ताकि उन्हें पता चल सके कि आखिर दोनों किस तरह से रह रहे हैं। जो कई-कई दिन तक नहाते नहीं थे। उनकी बदली सूरत देखकर गांव में भी सारा दिन यह चर्चा का विषय रहा। गांव के लोगों ने निर्णय लिया है कि कुछ लोग जल्द ही लुधियाना में इंदू व अनिल से मिलने जाएंगे। बता दें कि पिता की मौत के बाद मां और बड़ी बहन का भी देहांत हो गया था। इसके बाद दोनों मानसिक रूप से बीमार हो गए थे। खडहंर में तब्दील हो चुके घर में 20 साल से नरकीय जीवन व्यतीत करने वाले दोनों भाई-बहन को संस्था के लोग सुधार व सेवा के लिए अपने साथ ले गए थे।
Comments are closed.