गजब का गुस्सा अमरोहा में गर्भवती पत्नी के साथ कार में बैठकर गंगा में लगाई छलांग –
गजब का गुस्सा अमरोहा में गर्भवती पत्नी के साथ कार में बैठकर गंगा में लगाई छलांग –
अमरोहा : गजरौला क्षेत्र में गर्भवती पत्नी को लेकर माता-पिता से विवाद के बाद एक युवक अपना आपा खो बैठा। पत्नी को कार में बिठाकर कार समेत गंगा में छलांग लगा दी। स्वजनों ने रोकने का प्रयास किया तो उन्हें भी टक्कर मारकर घायल कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। गाड़ी समेत दोनों लापता हैं। देर रात तक पीएसी के जवान तलाश में जुटे रहे।
दिल्ली में करता था दर्जी का काम
गांव सिकरी खादर निवासी शाहने आलम दिल्ली में दर्जी का काम करता है। गुरुवार की शाम वह पत्नी नाजिया को दिल्ली ले जाने के लिए कह रहा था। इस बात को लेकर पिता साबिर व मां से विवाद हो गया। इसके बाद दोनों पति-पत्नी आत्महत्या करने की धमकी देकर कार में सवार हो गए। जैसे ही उसने गाड़ी चलाई उसे रोकने के लिए उसके पिता साबिर, मां व बहन मंतसा कार के आगे खड़े हो गए। इस पर सभी को टक्कर मारते हुए वह गाड़ी लेकर चला गया।
तलाश में जुटा प्रशासन
कुछ देर बाद सूचना मिली कि शाहने आलम ने पड़ोसी गांव पपसरा खादर के बांध से कार सहित गंगा में छलांग लगा दी। इन दिनों बाढ़ का पानी आने की वजह से बहाव तेज है। जिसकी वजह से कार पानी में बहते हुए आगे जाकर लापता हो गई। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद एसडीएम राजीव राज व सीओ अरुण सिंह भी मौके पर पहुंच गए। फिर पीएसी के जवान मौके पर पहुंचे और कांबिंग करते हुए तलाश शुरू कर दी। हालांकि देर रात तक उनके बारे में कुछ पता नहीं लगा था।
Comments are closed.