एडमिट कार्ड जारी होने की जानकारी के साथ ही वेबसाइट पर CBSE ने कुछ निर्देश भी जारी
एडमिट कार्ड जारी होने की जानकारी के साथ ही वेबसाइट पर CBSE ने कुछ निर्देश भी जारी दिए हैं । सभी छात्रों को बोर्ड परीक्षा 2023 के दौरान उनका ध्यान रखना होगा.
♦️ सुबह 10 बजे के बाद किसी भी बोर्ड परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र के अंदर एंट्री नहीं दी जाएगी . इसलिए समय पर पहुंचें.
♦️ सभी स्टूडेंट्स को स्कूल यूनिफॉर्म में परीक्षा केंद्र जाना होगा. उन्हें अपने साथ स्कूल ID , एडमिट कार्ड व स्टेशनरी के जरूरी आइटम लाने की इजाजत होगी.
♦️सभी स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि परीक्षा शुरू होने से एक दिन पहले एग्जाम सेंटर पर जरूर हो आएं. इससे उन्हें रास्ते व समय का अंदाजा लग जाएगा.
♦️अपने घर से एग्जामिनेशन सेंटर की दूरी का अंदाजा लगा लें. साथ ही घर से निकलने से पहले ट्रैफिक व मौसम आदि की जानकारी रखें.
♦️ स्टूडेंट व माता/पिता/अभिभावक एडमिट कार्ड में दर्ज सभी डिटेल्स को अच्छी तरह से चेक कर लें और जहां भी उनके हस्ताक्षर की जरूरत है, वह पहले से कर लें.
♦️एग्जामिनेशन सेंटर पर अपने साथ मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच या जीपीएस वाला कोई भी डिवाइस लेकर न जाएं.
♦️एडमिट कार्ड में दिए गए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है.
♦️नकल रोकने के लिए नई गाइडलाइंस तैयार की गई हैं. वेबसाइट पर उन्हें जरूर चेक कर लें.
♦️व्हॉट्सऐप, यूट्यूब, ट्विटर आदि पर बोर्ड परीक्षा से संबंधित कोई भी अफवाह या फेक न्यूज़ न फैलाएं
Comments are closed.