मध्यप्रदेश के इंदौर में शराब दुकानों के साथ ही मीट-मटन की दुकानें भी बंद रहेगी…।
नई दिल्ली: मध्यप्रदेश के इंदौर में शराब दुकानों के साथ ही मीट-मटन की दुकानें भी बंद रहेगी…।
16 जनवरी मंगलवार 2024
नई दिल्ली: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह वाले दिन 22 जनवरी को पूरे प्रदेश में शराब दुकानों को बंद करने का फैसला लिया है। इस दिन पूरे प्रदेश में ड्राई-डे घोषित किया गया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा था कि 22 जनवरी का दिन हम सबके लिए अत्यंत ही सौभाग्य का दिन है। इसी दिन अयोध्या में भगवान श्रीराम की भव्य प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है। हमने जनभावनाओं को देखते हुए निर्णय लिया है कि 22 जनवरी को प्रदेश में ड्राई डे रहेगा। मदिरा, भांग समेत सभी प्रकार के मादक पदार्थों की दुकानें बंद रहेंगी।
मांस की दुकानें भी बंद रहेंगी:
22 जनवरी को अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का बड़ा आयोजन हो रहा है। इसमें दुनिया भर में धार्मिक आयोजन होने वाले हैं। इस दिन इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने एक कदम आगे बढ़ते हुए इंदौर नगर निगम सीमा में मांस की दुकानों को बंद करने का आग्रह किया है। महापौर ने सभी व्यापारिक संस्थानों, मॉल्स से आग्रह किया गया था। महापौर ने सभी से राम मंदिर की प्रतिकृति लगाने का भी आग्रह किया था, जिसे सभी ने स्वीकार कर लिया। गौरतलब है कि अब इंदौर नगर निगम सीमा में नशे की सभी सरकारी दुकानें और नॉनवेज की दुकानें बंद रहेंगी।
22 जनवरी का दिन हम सबके लिए अत्यंत ही सौभाग्य का दिन है। इसी दिन अयोध्या में भगवान श्रीराम की भव्य प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है।हमने जनभावनाओं को देखते हुए निर्णय लिया है कि 22 जनवरी को प्रदेश में ड्राई डे रहेगा। मदिरा, भांग समेत सभी प्रकार के मादक पदार्थों की दुकानें बंद
22 जनवरी को है शुभ मुहूर्त:
बताया जा रहा है कि 22 जनवरी को 84 सेकंड का एकमात्र शुभ मुहूर्त रहेगा। यह 12 बजकर 29 मिनट और 8 सेकंड से शुरू होगा और 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक रहेगा। यह रामलला की स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा का श्रेष्ठ मुहूर्त माना गया है।
महापौर ने किया धन्यवाद:
महापौर के आग्रह पर सभी मॉल, होटल, स्कूल और संस्थानों को आकर्षक सजाने और दीपक जलाने का आग्रह किया था। जिसे सभी ने स्वीकार कर लिया। महापौर ने सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों का आभार व्यक्त किया है।
Comments are closed.