सभी सूदखोर पुलिस के रडार पर चढ़े, सूदखोरो पर पैनी नजर
सूदखोर के खिलाफ कार्यवाही, कब्जा से 20 बाईक्स व 01 कार बरामद
पुलिस थाना न्यू कॉलोनी, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने सूदखोर को दबोचा
आरोपी की पहचान अजिन्द्र उर्फ अन्नू खटाना के रूप में की गई
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम 10 सितम्बर । गुरुग्राम पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए गुरुग्राम पुलिस के पुलिस थाना न्यू कॉलोनी की पुलिस टीम ने मंगलवार को अपने विश्वशनीय सूत्रों के माध्यम से प्राप्त सूचना कार्यवाही करते हुए अधिक ब्याज दर पर रुपए वसूलने वाले/सूदखोर व्यक्ति अजिन्द्र उर्फ अन्नू खटाना के खिलाफ कार्यवाही की गई।
उपरोक्त सूदखोर व्यक्ति लोगों को अधिक ब्याज दर पर रुपए देता है और कोई व्यक्ति ब्याज के रुपए देने में असमर्थ होता तो उसके वाहन (गाड़ी/कार) व अन्य सम्पति अपने कब्जा ले लेता था।पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए एक विशेष पुलिस टीम गठित करके ज्योति पार्क, गुरुग्राम में उपरोक्त व्यक्ति अजिन्द्र उर्फ अन्नू निवासी ज्योति पार्क, गुरुग्राम के घर पर रेड़ करके उसके घर से 20 बाईक्स व 01 कार बरामद करके नियमानुसार पुलिस कब्जा में लिया गया।
पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त बरामद की गई बाईक्स व कार के मालिकों को भी सूचित किया गया और सभी को अपने वाहन के दस्तावेज पेश करने व अपने कथन अंकित कराने के बारे निर्देश दिए गए है, ताकि उपरोक्त व्यक्ति के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जा सके जाएगी।गुरुग्राम पुलिस द्वारा उपरोक्त प्रकार की कार्यवाही नियमित रूप से की जाएगी। आमजन से अपील है कि उपरोक्त प्रकार की कोई भी जानकारी आपके पास है तो उसकी सूचना तुंरत गुरुग्राम पुलिस को दें। गुरुग्राम पुलिस आपकी सेवा व सुरक्षा के लिए 24 घंटे तत्पर है।
Comments are closed.