संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, केन्द्र सरकार की लिस्ट में 31 विधेयक शामिल
संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, केन्द्र सरकार की लिस्ट में 31 विधेयक शामिल
नईदिल्ली : संसद के मानसून सत्र से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई। बैठक में सत्र से संबंधित कई मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ और इसे सुचारू रूप से चलाने को लेकर सभी दलों के साथ चर्चा की गई। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि इस बैठक में 34 पार्टियों के 44 नेता शामिल हुए। सरकार, नियम के तहत मणिपुर समेत हर मसले पर चर्चा के लिए तैयार है। 20 जुलाई से शुरू हो रहा संसद का मानसून सत्र 11 अगस्त तक चलेगा। सरकार ने इस सत्र के लिए 31 विधेयकों को लिस्ट तैयार की है।
हंगामेदार हो सकता है सत्र
मानसून सत्र के हंगामेदार होने की पूरी उम्मीद है। इस साल के आखिर तक कई राज्यों में विधानसभा चुनाव और अगले साल लोकसभा के चुनाव होने वाले हैं। इस वजह से बीजेपी और विपक्षी पार्टियों में तीखी बहस होने की आशंका है। इसके अलावा केन्द्र सरकार, दिल्ली सरकार के अधिकारों से जुड़ा बिल लाएगी। इस मुद्दे पर लगभग पूरा विपक्ष सरकार के खिलाफ है। इसके साथ ही विपक्ष मणिपुर और महंगाई के मुद्दे पर भी सरकार को घेरने की तैयारी में है। बता दें कि संसद का पिछला सत्र का ज्यादातर हिस्सा हंगामे की भेंट चढ़ गया था।
सर्वदलीय बैठक की परंपरा
बता दें कि सत्र शुरू होने से पहले सर्वदलीय बैठक की परंपरा रही है, जिसमें सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों समेत विभिन्न दल शामिल होते हैं और अपने मुद्दे रखते हैं। कई बार ऐसी बैठकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा ले चुके हैं। 20 जुलाई से शुरू होने वाले संसद के मानसून सत्र के दौरान 31 विधेयकों पर विचार किए जाने की संभावना है
Comments are closed.