Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

लापरवाह सभी बिजली कर्मचारियों का होगा तबादला

13

लापरवाह सभी बिजली कर्मचारियों का होगा तबादला

बोहड़ाकला में बिजली करंट से युवक की मौत का मामला

डेड बॉडी 3:30 घंटे सड़क के बीच रखकर ग्रामीणों ने लगाया था जाम

पीड़ित परिवार को मुआवजा तथा नौकरी के आश्वासन पर  जाम खोला

फतह सिंह उजाला

बोहड़ाकला / पटौदी । बोहड़ाकला में करंट लगने से हुई युवक की मौत के मामले में बोहड़ाकला बिजली निगम के कथित लापरवाह कर्मचारियों पर भी गाज गिरना निश्चित है । युवक की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों के द्वारा मौके पर पहुंचे पटौदी के एसडीएम होशियार सिंह के सामने सीधा-सीधा आरोप लगाया गया कि स्थानीय बिजली कर्मचारियों की लापरवाही के कारण ही नवनीत की मौत हुई । यहां गांव में जगह-जगह नंगे और लटकते हुए बिजली के तार के विषय में कई बार शिकायत देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।

सोमवार को बोहड़ाकला के मुख्य सड़क मार्ग पर मृतक युवक की डेड बॉडी रखकर पीड़ित परिजनों और ग्रामीणों के द्वारा साढे तीन घंटे तक जाम लगा दिया गया। मामले की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए मौके पर पटौदी के एसडीएम होशियार सिंह पहुंचे । उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि बिजली निगम के एक्सईयन और एससी के अधिकार क्षेत्र के बिजली कर्मचारियों का जल्द से जल्द तबादला कर दिया जाएगा। इसके अलावा जिन बिजली कर्मचारियों का सरकारी स्तर पर ट्रांसफर होगा, उसके लिए सरकार के पास सिफारिश भेज दी जाएगी । इसके अलावा उन्होंने ग्रामीणों की शिकायत के मुताबिक खराब बिजली के ट्रांसफार्मर भी बदलने के आश्वासन दिया । जहां-जहां भी बिजली के नंगे और लटके हुए तार हैं उनको भी सही करवाया जाएगा।

इसके अलावा एसडीएम होशियार सिंह ने मृतक युवक के परिजनों अथवा आश्रितों को बिजली निगम की तरफ से 11 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाने का भरोसा दिलाया । हरियाणा सरकार की नीति के मुताबिक 5 लाख रुपए और मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी दिया जाने का भी आश्वासन दिया गया। इसी कड़ी में मृतक के परिवार को 100 गज का प्लाट मौके पर मौजूद गांव के सरपंच मनवीर चौहान के द्वारा एसडीएम पटौदी की मौजूदगी में दिया गया । सरपंच मनवीर चौहान ने कहा 1 महीने के अंदर अंदर 100 गज के प्लाट की रजिस्ट्री पीड़ित के परिवार अथवा आश्रितों के नाम करवा दी जाएगी। इसके बाद ही ग्रामीणों के द्वारा सड़क से जाम हटाया गया ।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading