अलीगढ़ 30 साल से फरार 25 हजार का इनामी गिरफ्तार
अलीगढ़ 30 साल से फरार 25 हजार का इनामी गिरफ्तार
करीब 30 साल से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी सत्यवीर सिंह (70) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह जवां क्षेत्र के गांव कोटा बहादुरपुर में हुए दोहरे हत्याकांड में सजायाफ्ता था और अपील बेल पर रिहा होने के बाद से फरार चल रहा था। 2016 में हाईकोर्ट ने इसकी सजा को बहाल कर दिया था। तभी से पुलिस इसे खोज रही थी।सीओ तृतीय श्वेताभ पांडेय के अनुसार, जवां क्षेत्र के गांव कोटा बहादुरपुर में वर्ष 1985 में ग्राम समाज की भूमि से जुड़े विवाद में हुए हमले में रवेंद्र सिंह व विजेंद्र सिंह जख्मी हुए थे, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस दोहरे हत्याकांड में गांव के ही दो सगे भाइयों गंगा सिंह, जगपाल सिंह के अलावा रामवीर व सत्यवीर जेल भेजे गए।इन चारों को वर्ष 1988 में सत्र न्यायालय से उम्रकैद की सजा सुनाई गई और चारों जेल भेज दिए गए। 1992 में सत्यवीर सिंह सहित चारों आरोपी हाईकोर्ट से अपील बेल पर रिहा हो गए। फिर सत्यवीर सिंह कभी गांव में दिखाई नहीं दिया। वर्ष 2016 में हाईकोर्ट ने वादी पक्ष की अपील पर सत्र न्यायालय की चारों की उम्रकैद की सजा को बहाल कर दिया। उसके बाद से गंगा व रामवीर जेल में हैं, जबकि सत्यवीर का कहीं कोई सुराग नहीं लगा, जबकि जगपाल सिंह की मौत हो चुकी है।
Comments are closed.