अलीगढ़ 1092 छात्रों ने दी 12वीं की परीक्षा, 22 गैरहाजिर
अलीगढ़ 1092 छात्रों ने दी 12वीं की परीक्षा, 22 गैरहाजिर
अलीगढ़ जनपद में शुक्रवार को यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा पहली और दूसरी पाली में कराई गई। पहली पाली और दूसरी पाली में फल एवं खाद्य संरक्षण पाकशास्त्र, (कुकरी) परिधान रचना, एवं सज्जा, धुलाई तथा रंगाई बेकिंग तथा कन्फेक्शनरी, टेक्सटाइल डिजाइन, बुनाई आदि की परीक्षा कराई गई। जिसमें 1114 छात्र छात्राएं पंजीकृत थे, जिसमे से 1092 छात्रों ने परीक्षा दी और 22 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। वहीं शनिवार को 10वीं की सामाजिक विज्ञान और 12वीं की शिल्प, सिलाई आदि की परीक्षा कराई जाएगी।
Comments are closed.