अजमेर। पुलिस ने नाकाबंदी में पकड़ी 32 किलो चांदी:
अजमेर। पुलिस ने नाकाबंदी में पकड़ी 32 किलो चांदी:कार को किया जब्त, संतोषजनक जवाब नहीं देने पर 2 युवक गिरफ्तार.
अजमेर
रामगंज थाना पुलिस ने चांदी के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार।
अजमेर की रामगंज थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 32 किलो चांदी पकड़ी है। पुलिस टीम ने कार सवार दो युवकों को संतोषजनक जवाब नहीं देने पर गिरफ्तार किया है। साथ ही कार को भी पुलिस ने जब्त कर किया गया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी चांदी को गुजरात सप्लाई करने के लिए जा रहे थे। हालांकि पुलिस मामले में गंभीरता से पूछताछ कर रही है।
रामगंज थाना पुलिस के अनुसार अजमेर एसपी चुनाराम जाट के निर्देशों पर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम के द्वारा थाना क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों पर नाकाबंदी कर चेकिंग की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर चुंगी चौराहा ब्यावर रोड पर सफेद कलर की वरना कार को रुकवाया गया और उसकी तलाशी ली गई। तलाशी में कार की डिग्गी में बैंगनी कलर के बड़े बैग में 31 किलो 490 ग्राम चांदी के विभिन्न आभूषण मिले।
पुलिस ने कार सवार दोनों युवकों से पूछताछ की गई लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं
Comments are closed.