अजय चौटाला को राजनीतिक षड्यंत्र के तहत फंसाया
अजय चौटाला को राजनीतिक षड्यंत्र के तहत फंसाया
रिहाई होने पर जजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं में खुशी का आलम
13 संडे को डिप्टी सीएम फर्रूखनगर तथा बादशाहपुर में जनसभा
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम । जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला को राजनीतिक षड्यंत्र के तहत विरोधियों द्वारा फंसाया गया था । अब उनकी नियमित रिहाई होने पर जजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं में खुशी का आलम हैं । गुरुग्राम पहुँचने पर जिला अध्यक्ष रिशी राज राणा के नेतृत्व में गुरुग्राम के कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय पर डॉ अजय सिंह चौटाला का गाजे बाजे, फूल मालाओं से स्वागत किया व उनको मिठाई खिला कर उनको बधाई दी।
इसी मौके पर जजपा के जिलाध्य़क्ष रिषी राज राणा ने बताया कि हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला रविवार 13 फरवरी को गुरुग्राम जिले के फर्रूखनगर में दोपहर 11. 30 बजे पहुँचकर जनसभा को संबोधित करेंगे । इसके साथ ही लोगों की समस्याएं भी सुनेंगे । उसके बाद डिप्टी सीएम दुष्यंत टिकली बादशाहपुर में शाम 3 . 30 बजे पहुँचकर जनसभा को संबोधित करेंगे तथा उपस्थित लोगों की समस्याएं भी सुनेंगे। जननायक जनता पार्टी गुरुग्राम द्वारा लोगों से अपील की गई है कि सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुँच कर अपने नेता के विचार सुने व अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाये।
इस अवसर पर राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनंतराम तंवर, राष्ट्रीय प्रचार सचिव व प्रवक्ता दलबीर धनकड़, राष्ट्रीय सचिव सूबे सिंह बोहरा, प्रदेश महासचिव रामबीर सिंह पूर्व विधायक पटौदी, प्रदेश सचिव अतर सिंह रुहिल, प्रदेश सह सचिव सुरेंद्र ठाकरान, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नरेश सहरावत, बुद्धिजीवी सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष इंद्र सिंह गोदारा, हल्का अध्यक्ष गुरुग्राम रतन शर्मा, हल्का अध्यक्ष बादशाहपुर वेस्ट नरेंद्र दाहिया, हल्का अध्यक्ष बादशाहपुर ईस्ट नरेश यादव, हल्का अध्यक्ष सोहना सतीश राघव, हल्का अध्यक्ष तावडू अख्तर अली, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिला सयोंजक रामनिवास फौजी, एस सी सेल के जिला सयोंजक अमरनाथ जेई, युवा जिला सयोंजक कृष्ण गाडौली, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष साहब सिंह सोलंकी, जिला कार्यालय सचिव दीपक यादव, जिला उपाध्यक्ष कुलदीप गढ़ी, जिला महासचिव अजय विनोद, जिला सह सचिव गुरप्रीत साही, रोहित मोर, रामनिवास जांगड़ा, प्रदीप धनवापुर, पवन धनकोट, अजित वज़ीराबाद आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Comments are closed.