Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

एयर इंडिया का पायलट गिरफ्तार 17 साल पहले किया किया ऐसा करनामा… अब पुलिस को पकड़ना पड़ा

525

एयर इंडिया का पायलट गिरफ्तार 17 साल पहले किया किया ऐसा करनामा… अब पुलिस को पकड़ना पड़ा

पंजाब पुलिस ने 17 साल पहले गलत तथ्य पेश करके ओबीसी प्रमाण पत्र बनवाकर सरकारी नौकरी हासिल करने के आरोप में एयर इंडिया के एक पायलट को गिरफ्तार किया है। पुलिस उसको दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से लेकर गई और अदालत में पेश किया। यहां से उसको न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले में डेराबस्सी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 18 जनवरी, 2022 को आईपीसी की धारा 199 और 420 के तहत केस दर्ज किया था। आरोपी पायलट की पहचान अमित, निवासी भबात, थाना जीरकपुर जिला एसएस नगर के रूप में हुई है। पुलिस जांच अधिकारी एएसआई परमजीत सिंह ने बताया कि यह मामला वर्ष 2006 का है। पुलिस को शिकायतकर्ता मनदीप सिंह निवासी चंडीगढ़ ने बताया था कि पायलट अमित ने तहसील डेराबस्सी में गैर-कानूनी तरीके से गलत तथ्य पेश करके ओबीसी प्रमाणपत्र (कम आय के साधनों से पिछड़ा वर्ग का प्रमाण पत्र) बनवाने का आवेदन दिया था। वर्ष 2006 में प्रमाणपत्र बनवाने की शर्त यह थी कि सभी स्रोतों से आय 2.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए जबकि उस समय आरोपी अमित की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये से कहीं अधिक थी। 18 जनवरी 2022 में केस दर्ज होने के बाद अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading