एयर होस्टेस द्वारा प्राइवेट अस्पताल स्टाफ पर यौन उत्पीड़न का आरोप
होटल में रुकने के दौरान पानी में डूबने से उसकी तबियत खराब हो गई
शिकायतकर्ता के मुताबिक वह घटना के समय बेहोशी की हालत में थी
वह वेंटिलेटर पर थी कुछ बोल नही पाई और यह बहुत डरी हुई थी
आरोपी की पहचान करके उसे जल्द नियमानुसार गिरफ्तार किया जाएगा
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम 15 अप्रैल । मंगलवार 14 अप्रैल को एक 46 वर्षीय महिला ने लीगल एडवाइजर की उपस्थिति में पुलिस थाना सदर, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक शिकायत के माध्यम से बतलाया कि यह एक एयरलाइंस कंपनी में एयर होस्टेस है। यह कंपनी की तरफ से गुरुग्राम में ट्रेनिंग के लिए आई हुई थी और एक होटल में रुकी हुई थी। इस दौरान पानी में डूबने से इसकी तबियत खराब हो गई जिसके बाद यह एक निजी अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती हुई थी उसके पश्चात इसके पति ने इसको ईलाज के लिए गुरुग्राम में ही 5 अप्रैल एक अन्य होस्पिटल में भर्ती करा दिया। 13 अप्रैल को इसे हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया। ईलाज के दौरान 6 अप्रैल को यह वेंटीलेटर पर थी, इसी दौरान हॉस्पिटल के किसी स्टॉफ ने इसका यौन उत्पीड़न किया, उस समय यह वेंटिलेटर पर थी कुछ बोल नही पाई और यह बहुत डरी हुई थी।
शिकायतकर्ता द्वारा यह भी बतलाया गया कि वह घटना के समय बेहोशी की हालत में थी। तथा दो नर्स भी उसके आस पास थी। डिस्चार्ज होने के बाद इसने अपने पति को इसके साथ हुए यौन उत्पीड़न के बारे में बतलाया और इन्होंने 112 पुलिस को सूचना दे दी और फिर लीगल एडवाइजर के समक्ष पुलिस को शिकायत दी। प्राप्त शिकायत पर थाना सदर, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त अभियोग आगामी कार्यवाही करते हुए पीड़िता/शिकायतकर्ता के मजिस्ट्रेट के समक्ष ब्यान कराए जा चुके हैं। पुलिस टीम द्वारा हॉस्पिटल के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस टीम द्वारा जल्द ही आरोपी की पहचान करके उसे अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया जाएगा।